25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला कमेटी को लेकर भाजपा में घमसान

मुकेश पांडेय ने जिला प्रवक्ता और राजकुमार सिंह ने जिला कार्यसमिति से दिया इस्तीफा जिला कार्यालय में प्रदर्शन, आज देंगे धरना धनबाद : भाजपा की जिला कमेटी को लेकर भाजपा में घमसान शुरू हो गया है. एक ओर भाजयुमो के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं वर्तमान कमेटी में प्रवक्ता मुकेश पांडेय और जिला कार्य समिति के […]

मुकेश पांडेय ने जिला प्रवक्ता और राजकुमार सिंह ने जिला कार्यसमिति से दिया इस्तीफा

जिला कार्यालय में प्रदर्शन, आज देंगे धरना
धनबाद : भाजपा की जिला कमेटी को लेकर भाजपा में घमसान शुरू हो गया है. एक ओर भाजयुमो के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं वर्तमान कमेटी में प्रवक्ता मुकेश पांडेय और जिला कार्य समिति के सदस्य राजकुमार सिंह ने अपने-अपने पद से बुधवार को इस्तीफा दे दिया है. इधर अमलेश सिंह को भाजयुमो का अध्यक्ष बनाये जाने पर भाजपाइयों ने जिला कार्यालय में प्रदर्शन किया. गुरुवार को वहीं पर धरना देने की घोषणा की है.
जिला अध्यक्ष को प्रेषित त्याग पत्र में मुकेश पांडेय ने कहा है : मैं 25 वर्षों से लगातार संगठन में अलग-अलग दायित्वों का निर्वहन करता रहा हूं. लेकिन नयी कमेटी में मुझे प्रवक्ता बनाया गया है. ऐसे में मैं ठगा सा महसूस कर रहा हूं. जबकि जिला स्तर पर संगठन में प्रवक्ता का पद खत्म कर दिया है.
यह मेरी समझ से परे है कि आप जैसा परिपक्व कार्यकर्ता किसके दबाव में और क्यों मेरे जैसे कार्यकर्ता के साथ इस तरह की ओछी हरकत कर रहा है. इसलिए इस्तीफा दे रहे हैं और आशा करेंगे कि भविष्य में किसी कार्यकर्ता के साथ ऐसा अपमान ना किया जाय. इधर राजकुमार सिंह ने भी जिला कार्य समिति के पद से इस्तीफा दे दिया है.
उन्होंने कहा है कि वे साधारण कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते रहेंगे. उन्होंने अध्यक्ष को दिये अपने इस्तीफा पत्र में कहा है कि इस कमेटी में कई वरीय एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं की अनदेखी की गयी है. इस बीच भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजयुमो के जिला अध्यक्ष पद पर अमलेश सिंह के मनोनयन एवं पूरी जिला कमेटी के गठन में असंवैधानिक तरीके से मनोनयन का आरोप लगा परिसदन में बैठक की और बाद में पार्टी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया.
कल वहां धरना देने का निर्णय लिया गया. इनलागों ने सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में चरणबद्ध आंदोलन करने की घोषणा की. बैठक की अध्यक्षता अमरजीत कुमार ने की. प्रदर्शन में रिंकू सिन्हा, पंकज सिन्हा, कुमार अमित, विकास सिन्हा, शंभु सिंह, अवधेश महतो, मनोज सिन्हा, चंदन गोस्वामी, अमित सिंह, हुल्लास दास, अजीत शर्मा, उमेश सिंह, बंटी वर्णवाल, निशांत कुमार, धीरज कुमार, बंटी सिंह, देवाशीष मुखर्जी, मोहित सिंह, हारू शर्मा, शैलेंद्र सिंह, जयप्रकाश राउत, अंबुज सिंह, मुन्ना सिंह, उमेश प्रसाद, रिंकू सिन्हा मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें