मंदिर में की शादी, मारपीट कर घर से भगाया, अपनाने से इनकार, महिला थाना में शिकायत
Advertisement
बीसीसीएल के सिविल इंजीनियर पर यौन शोषण का लगाया आरोप
मंदिर में की शादी, मारपीट कर घर से भगाया, अपनाने से इनकार, महिला थाना में शिकायत धनबाद :सीनीडीह निवासी एक विधवा ने बीसीसीएल बिलबेरा में कार्यरत एक सिविल इंजीनियर पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. महिला थाना में इंजीनियर के खिलाफ शिकायत की गयी है. महिला का आरोप है […]
धनबाद :सीनीडीह निवासी एक विधवा ने बीसीसीएल बिलबेरा में कार्यरत एक सिविल इंजीनियर पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. महिला थाना में इंजीनियर के खिलाफ शिकायत की गयी है.
महिला का आरोप है कि वर्ष 2012 में पति की मौत के बाद परिचय का लाभ उठाकर लोदना निवासी इंजीनियर ने नजदीकी बढ़ायी. छोटी बच्ची की मां होने के बावजूद शादी का झांसा देकर प्रेम करने लगे. घर ले जाकर भाभी से भी मिलवाया. वर्ष 2014 में कतरास लिलोरी मंदिर में इंजीनियर ने शादी कर ली. सामाजिक शादी की बात कहने पर इंजीनियर आश्वासन देते रहे. मंदिर में शादी के बाद वह सिंदूर लगाने लगी तो घर वाले विरोध करते थे. घर वाले पैतृक गांव राजधनवार ले गये. इंजीनियर को इसकी जानकारी दी तो पिछले 28 अप्रैल को इंजीनियर अपनी कार से भगाकर धनबाद ले आये. घर में बंद कर दिया और कहा कि शादी के लिए भैया-भाभी को मना लूंगा.
पता चला कि घर इंजीनियर का नहीं किसी दूसरे का है. महिला का आरोप है कि पांच मई को फोन से बात करने पर इंजीनियर ने कहा कि मंदिर में शादी तो केलव शारीरिक संबंध के लिए किया था. मेरा पीछा छोड़ दो. वह लोदना इंजीनियर के घर पहुंची तो उसकी भाभी, बहन ने मारपीट कर भगा दिया. इंजीनियर दूसरे दिन उसे धनबाद स्टेशन से घर बुलाकर ले गये. इंजीनियर के घरवालों ने कहा कि पैसा लेकर चुप हो जाओ. उसने इनकार कर दिया. इंजीनियर व घरवालों ने मारपीट कर भगा दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement