धनबाद : उपायुक्त केएन झा ने सभी विभागीय प्रमुखों को अधीनस्थ कर्मियों के एचआरएम (सर्विस रिकॉर्ड) इंट्री में सख्ती बरतने का आदेश दिया है. शनिवार को समाहरणालय में एचआरएम, बायोमीट्रिक उपस्थिति, कार्यालयों में रिक्तियों से संबंधित रोस्टर क्लीयरेंस, मुख्यमंत्री जन संवाद की समीक्षा करते हुए कई निर्देश दिये.
बैठक में एडीएम (विधि–व्यवस्था) पीएन मिश्र, अपर समाहर्ता सत्येंद्र कुमार, एडीएम (आपूर्ति) एसपी झा, अनुमंडल पदाधिकारी महेश संथालिया सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक में डीसी ने कहा कि सभी कार्यालय प्रधान कर्मियों की एचआरएम के इन्ट्री एवं डाटा को लॉक करवाना सुनिश्चित करेंगे. इसके बाद ही मई माह से वेतन की निकासी होगी.