18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकर्मी के पुत्र की गोली मार कर हत्या

फुलारीटांड़. मधुबन थाना क्षेत्र के सिनीडीह दूरभाष केंद्र के समीप गुरुवार की अलसुबह अपराधियों ने ब्लॉक फोर कोलियरी में कर्मी रामजी चौहान के पुत्र योगेश चौहान (25) की गोली मारकर हत्या कर दी. योगेश प्रतिदिन की भांति आज भी टहलने निकला था. घटनास्थल से नाइन एमएम की गोली का खोखा बरामद किया गया है. पुलिस […]

फुलारीटांड़. मधुबन थाना क्षेत्र के सिनीडीह दूरभाष केंद्र के समीप गुरुवार की अलसुबह अपराधियों ने ब्लॉक फोर कोलियरी में कर्मी रामजी चौहान के पुत्र योगेश चौहान (25) की गोली मारकर हत्या कर दी. योगेश प्रतिदिन की भांति आज भी टहलने निकला था. घटनास्थल से नाइन एमएम की गोली का खोखा बरामद किया गया है. पुलिस प्रथमदृष्टया इसे प्रेम-प्रसंग का मामला बता रही है. वैसे कई अन्य बिंदुओं पर भी जांच चल रही है. 16 वर्षीया एक लड़की को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.
घात लगाये बैठे थे अपराधी : योगेश मॉर्निंग वॉक पर निकला था. ऑफिसर कॉलोनी, सिनीडीह के मुख्य द्वार के समीप सुबह 4.30 बजे पहले से घात लगाये हत्यारों ने योगेश चौहान के सिर के पिछले हिस्से में गोली मारी और फरार हो गये. मॉर्निंग वॉक कर रही एक लड़की ने घटना की जानकारी मृतक के परिजन को दी. पुलिस की मानें तो योगेश के संबंध इसी लड़की से थे. परिजन व आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचकर योगेश को कतरास के एक निजी नर्सिंग होम ले गये. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
हत्याकांड की खबर मिलते ही डीएसपी मजरूल होदा, महुदा इंसपेक्टर विष्णु रजक, मधुबन थानेदार नरेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और जानकारी ली. शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेजा गया है. घटना के बाद से ही पिता रामजी चौहान व माता चंद्री देवी का रो-रोकर बुरा हाल था. मां बार-बार बेहोश हो रही है. लोगों ने बताया कि युवक का वहीं की एक लड़की से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. ऐसी आशंका है कि संबंधों के कारण घटना घटी है.
लड़की ने बताया बाइक का नंबर
हिरासत के दौरान पूछताछ में लड़की ने बताया कि घटनास्थल के समीप उसने आधा-अधूरा नंबर वाली बाइक जेएच10-0572 देखी. पुलिस ने जिला परिवहन पदाधिकारी को पत्र देकर इस नंबर के वाहन के बारे में जानकारी मांगी है. थानेदार ने बताया कि जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें