तेतुलमारी और सिजुआ में ओवरहेड तार टूटा
Advertisement
आंधी-पानी से रेल यातायात बािधत
तेतुलमारी और सिजुआ में ओवरहेड तार टूटा धनबाद-गोमो-तेतुलमारी : आंधी-पानी के कारण अप और डाउन मार्ग पर रेल सेवा अस्त-व्यस्त हो गयी है. कई ट्रेनें लेट हो गयी, जबकि कई ट्रेनों को जहां-तहां खड़ा कर रखा गया था. धनबाद-गया रेल खंड पर तेतुलमारी स्टेशन के गेट नंबर छह गंडुवा के समीप अप लाइन के पोल […]
धनबाद-गोमो-तेतुलमारी : आंधी-पानी के कारण अप और डाउन मार्ग पर रेल सेवा अस्त-व्यस्त हो गयी है. कई ट्रेनें लेट हो गयी, जबकि कई ट्रेनों को जहां-तहां खड़ा कर रखा गया था.
धनबाद-गया रेल खंड पर तेतुलमारी स्टेशन के गेट नंबर छह गंडुवा के समीप अप लाइन के पोल नंबर 283/13 के पास बुधवार की शाम आंधी में अप लाइन के ओवरहेड तार पर विशाल पेड़ गिर गया. इससे अप लाइन पर ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया. इस दौरान पीआइसी मालगाड़ी के इंजन में लगा पेंटो भी टूट गया.
घटना शाम को 6.45 बजे की है. दूसरी तरफ सिजुआ स्टेशन के निकट भी ओवर हेड तार टूट गया. इससे कतरास-धनबाद के बीच यातायात बाधित हुआ. देर रात तक स्थिति सामान्य नहीं हुई थी.
डाउन लाइन से भेजी गयी राजधानी एक्सप्रेस : अप लाइन बाधित होने की स्थिति में कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस 8.01 बजे से धनबाद स्टेशन पर खड़ी रही. उसे रात पौने 10 बजे डाउन लाइन से गोमो भेजा गया. इसी तरह 8.25 बजे से खड़ी सियालदह राजधानी को उसके पीछे भेजा गया. कतरास में खड़ी शक्तिपुंज एक्सप्रेस को भी डाउन लाइन से रवाना किया गया.
वाराणसी आसनसोल पैसेंजर ट्रेन देर रात तक गोमो स्टेशन पर खड़ी रही और आसनसोल गोमो पैसेंजर ट्रेन को धनबाद में ही समाप्त कर दिया गया.
क्रू लॉबी में अफरा-तफरी : क्रू लॉबी गोमो का एसबेस्टस उड़ जाने से वहां अफरा-तफरी मच गयी. एक शीट और एंगल अप लाइन पर गिर गया.
ट्रेने जो आधी रात तक फंसी थीं
गया-धनबाद इंटरसिटी गोमो में Àबरेली पैसेंजर गोमो में
मौर्या एक्सप्रेस चंद्रपुरा में पाटलिपुत्र एक्सप्रेस जसीडीह में
जोधपुर- हावड़ा एक्सप्रेस निमियाघाट के पास
कालका मेल धनबाद से तीन घंटा लेट रवाना की गयी
धनबाद-फिरोजपुर एक्सप्रेस धनबाद से 10.45 बजे खुली
गंगा दामोदर एक्सप्रेस 12.30 बजे तक धनबाद स्टेशन में खड़ी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement