धनबाद: ऑटो ठहराव के लिए एसडीओ के निर्देश पर गुरुवार को धनबाद में ट्रैफिक डीएसपी अशोक कुमार तिर्की ने ऑटो एसोसिएशन के सदस्यों के साथ जगह चिह्नित की.
चालकों को कहा गया कि वह 14 अप्रैल तक ब्लू पैंट व शर्ट पहन कर गाड़ी चलायें, वरना जुर्माना लगेगा. ट्रैफिक डीएसपी के साथ धनबाद जिला ट्रेकर, टेंपो-मैजिक एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष असरार आलम, महासचिव छोटन सिंह, सचिव हाफिज अंसारी व उपाध्यक्ष सुशील सिंह आदि थे. ट्रैफिक पुलिस के अनुसार पहले से चिह्नित 15 स्थलों पर ऑटो खड़े होंगे. कुछ स्थानों पर दस कदम आगे-पीछे किया गया.
यहां ठहराव : धनसार मोड़, राजेंद्र मार्केट, सुभाष चौक, श्रमिक चौक, रांगाटांड़, पूजा टॉकीज के सामने, बेकार बांध शहीद भगत सिंह चौक, सिटी सेंटर के सामने, मिश्रित भवन के सामने, रणधीर वर्मा चौक, हीरापुर हटिया मोड़, पुलिस लाइन, आइएसएम मोड़, सरायढेला थाना मोड़ व स्टील गेट आदि.