बरवाअड्डा : जीटी रोड पर काशीटांड़ में सोमवार की दोपहर ट्रक के धक्के से संग्रामडीह निवासी सोहन राय (36वर्ष) की मौत हो गयी. सोहन राय बरवाअड्डा के एक कोयला डिपो में मजदूरी करता था. दोपहर को वह खाना खाने के लिए बरवाअड्डा किसान चौक स्थित एक होटल में आया था.
भोजन करने के बाद वापस डिपो लौटने क्रम में अपना ढाबा के समीप उसे एक अज्ञात ट्रक ने धक्का मार दिया. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. सूचना पाकर पहुंची बरवाअड्डा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच धनबाद भेज दिया. परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी है.