धनबाद. भीषण गरमी व तापमान में वृद्धि को देखते हुए जिले के सभी डी-नोबिली स्कूलों का समय बदल दिया गया है. अब तक सभी स्कूल सुबह 6:55 से 12 बजे तक चल रहे थे. शुक्रवार को निदेशक ने समय परिवर्तन का निर्देश दिया है. जेरी डिसूजा ने बताया कि निर्देश के अनुसार सोमवार से सभी डी-नोबिली स्कूलों की कक्षाएं सुबह 6:25 से 11 बजे तक चलेंगी. कार्मेल स्कूल, डिगवाडीह में भी सोमवार से यह समय लागू हो जायेगा.
यहां पहले ही बदल चुका है समय : कार्मेल स्कूल, धनबाद में मंगलवार से सुबह 6:20 से 11:30 छठी-12वीं तक की कक्षाएं संचालित हो रही हैं. पहली-पांचवीं तक की कक्षा सुबह 6:20 से 11:15 बजे तक हो रही हैं. केजी वन की कक्षा सुबह आठ-दस बजे तक एवं केजी टू की कक्षा सुबह 6:20 से 10:20 बजे तक हो रही है. धनबाद सिटी स्कूल, भूली में 11 अप्रैल से केजी वन व केजी टू की कक्षाएं सुबह 7:15 से 10:15 बजे तक हो रही हैं. पहली-बारहवीं तक की कक्षाएं सुबह 6:15 से 11:15 बजे तक हो रही है. जिले के अधिकांश स्कूलों का समय बदल चुका है.
11 बजे तक स्कूल चलाने के निर्देश : उपायुक्त के निर्देश पर स्कूलों के संचालन का समय निर्धारित किया जा चुका है. 17 अप्रैल से सभी कोटि के स्कूलों (निजी सहित) में कक्षाएं सुबह 6:30 से 11 बजे तक ही होंगी.