23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आनंद महतो हो सकते हैं मासस उम्मीदवार

धनबाद: धनबाद लोकसभा सीट से मार्क्‍सवादी समन्वय समिति (मासस) के अध्यक्ष आनंद महतो पार्टी के उम्मीदवार होंगे. हालांकि इसकी औपचारिक घोषणा 10 जनवरी को बोकारो में होनेवाली पार्टी की केंद्रीय कमेटी की बैठक के बाद होगी. जानकार सूत्रों के अनुसार श्री महतो की उम्मीदवारी पर पार्टी एकमत है. पूर्व सांसद एके राय के बीमार होने […]

धनबाद: धनबाद लोकसभा सीट से मार्क्‍सवादी समन्वय समिति (मासस) के अध्यक्ष आनंद महतो पार्टी के उम्मीदवार होंगे. हालांकि इसकी औपचारिक घोषणा 10 जनवरी को बोकारो में होनेवाली पार्टी की केंद्रीय कमेटी की बैठक के बाद होगी.

जानकार सूत्रों के अनुसार श्री महतो की उम्मीदवारी पर पार्टी एकमत है. पूर्व सांसद एके राय के बीमार होने के बाद से ही लोकसभा प्रत्याशी के बारे में कयास लगाये जा रहे थे. 22-23 जनवरी 2012 को रामगढ़ में हुए सम्मेलन में पार्टी की कमान पूर्व विधायक आनंद महतो को मिली. तब से श्री महतो हर मोरचे पर लगातार सक्रिय हैं. ऐसा नहीं है कि आनंद महतो लोकसभा चुनाव लड़ने लिए तैयार थे. सूत्र बताते हैं कि उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. तब निरसा विधायक अरूप चटर्जी के नाम पर मंथन शुरू हुआ. लेकिन श्री चटर्जी ने भी निरसा का हवाला देते हुए चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया.

इसके बाद हरि प्रसाद पप्पू, हलधर महतो, मिथिलेश सिंह के नाम पर भी चर्चा हुई, पर श्री महतो के नाम पर कार्यकर्ता एकमत हुए. श्री महतो मासस के संस्थापकों में से एक हैं. वे सिंदरी से 1977, 1980, 1990 और 1995 मे विधायक बने. वहीं 2000, 2005 और 2009 में हुए विधानसभा चुनावों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें