21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भीषण गर्मी में बिजली के लिए तड़पा रहा डीवीसी

कांड्रा-आमाघाटा लाइन ब्रेकडाउन धनबाद : डीवीसी की कांड्रा-आमाघाटा मेन लाइन के ब्रेकडाउन होने के कारण दस घंटे बिजली गुल रही. बुधवार को सुबह 11 बजे गयी बिजली कुछ क्षेत्रों में रात आठ बजे के लगभग आयी. रोटेशन के आधार पर आपूर्ति शुरू की गयी. डीवीसी के अधीक्षण अभियंता विवेक रस्तोगी ने बताया कि कांड्रा-आमाघाटा लाइन […]

कांड्रा-आमाघाटा लाइन ब्रेकडाउन

धनबाद : डीवीसी की कांड्रा-आमाघाटा मेन लाइन के ब्रेकडाउन होने के कारण दस घंटे बिजली गुल रही. बुधवार को सुबह 11 बजे गयी बिजली कुछ क्षेत्रों में रात आठ बजे के लगभग आयी. रोटेशन के आधार पर आपूर्ति शुरू की गयी. डीवीसी के अधीक्षण अभियंता विवेक रस्तोगी ने बताया कि कांड्रा-आमाघाटा लाइन में उत्पन्न खराबी पकड़ में नहीं आ रही थी. रात आठ बजे एक सर्किट ठीक हुआ तो वहां से रोटेशन के आधार पर आपूर्ति शुरू की गयी है.
ऊर्जा विभाग गोविंदपुर के इइ उमेश प्रसाद ने बताया कि डीवीसी की गड़बड़ी के कारण काशीटांड़, बरवाअड्डा, गोविंदपुर, टुंडी एवं सरायढेला, कोलाकुसमा में प्रभाव पड़ा है. जब तक दूसरा सर्किट भी ठीक नहीं हो जाता निर्बाध बिजली संभव नहीं है.
पेयजलापूर्ति पर भी संकट : डीवीसी की यही लाइन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, भेलाटांड़ भी गयी है. दोनों सर्किट के चालू नहीं होने पर गुरुवार को जलापूर्ति भी प्रभावित हो सकती है.
हाउसिंग कॉलोनी में भी बिजली संकट
हाउसिंग कॉलोनी क्षेत्र में भी बुधवार की शाम छह बजे से नौ बजे तक बिजली गुल रही. मुहल्ले के रामाशंकर सिंह ने बताया कि इस बाबत जेइ , एइ , इइ तक फोन लगाया, लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया. बताया कि धैया से यहां लाइन आती है. आये दिन यहां कोई न कोई खराबी के कारण लाइन काट दी जाती है. अगर यही स्थिति रही तो वे लोग आंदोलन करने को बाध्य होंगे.
…और जीएम ने की रेवन्यू पर बैठक
जीएम पीआर रंजन ने बुधवार की शाम को चास अंचल के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें रेवन्यू बढ़ाने का निर्देश दिया. ग्रामीण विद्युतीकरण और निर्माणाधीन सब स्टेशनों के बारे में अद्यतन जानकारी ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें