धनबाद: कोल माइंस ऑफिसर्स एसो.( सीएमओएआइ) की ओर से सोमवार को सीएमडी टीके लाहिड़ी समेत सभी निदेशकों को सम्मानित किया जायेगा. इसके लिए कोयला नगर कम्युनिटी हॉल में एक समारोह का आयोजन किया गया है. रविवार को एसो. की बैठक में कल के कार्यक्रम की आयोजन को लेकर समीक्षा की गयी. बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष शुकदेव नारायण ने की.
बैठक में डॉ डीके मिश्र, भवानी बंदोपध्याय, सुधांशु दूबे, एसके सिंह, किशोर यादव,जेएन सिंह, प्रभाकर सिंह आदि मौजूद थे. बीसीसीएल के बीआइएफआर से बाहर निकलने, कंपनी के उत्पादन व सेल्स में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए यह सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है. आयोजन को लेकर काफी पहले से तैयारियां चल रही है.
जुटेंगे कोयला अधिकारी : कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कोयला अधिकारी जुटेंगे. कंपनी के बीआइएफआर से बाहर निकलने के बाद पहली बार इस तरह का सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है. एसो. की ओर से अधिकारियों से समारोह में उपस्थित होने की अपील की गयी है.