धनबाद: मानदेय नहीं मिलने के कारण जिले के पारा शिक्षक एवं राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान कार्यालय के कर्मचारियों को नये साल का जश्न मनाना मुश्किल हो गया है. लगभग 3,700 पारा शिक्षकों को तीन महीने से मानदेय नहीं मिला है. इस कारण उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
पारा शिक्षकों का कहना है कि जब भोजन पर आफत है, फिर जश्न की सोचे भी कैसे. नये साल के जश्न को लेकर कई तरह के प्लान बनाये थे, जो शायद पूरे नहीं हो पायेंगे. वहीं राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के कर्मचारियों की हालत इससे भी बदतर है. कर्मचारियों को अप्रैल 2013 से मानदेय के दर्शन नहीं हुए हैं.
किया था आंदोलन
पारा शिक्षकों ने शनिवार को मानदेय भुगतान एवं अन्य मांगों को लेकर सर्वशिक्षा अभियान कार्यालय के बाहर एकदिवसीय धरना एवं अनशन किया था. जिलाध्यक्ष अश्विनी कुमार सिंह ने बताया कि सरकार ने मानदेय बढ़ोतरी की बात कही थी, पर मानदेय पर भी आफत है. चार जनवरी को सभी बीआरसी में एवं 11 जनवरी को एसएसए कार्यालय, धनबाद में तालाबंदी करेंगे.