नाबालिग है गैंग का सरगना, कई कांडों में संलिप्तता स्वीकारी
Advertisement
चोरी के केबल के साथ 10 गिरफ्तार
नाबालिग है गैंग का सरगना, कई कांडों में संलिप्तता स्वीकारी धनबाद : तेतुलमारी थाना की पुलिस ने बीसीसीएल की कोलियरियों में केबल काटने वाले गिरोह का खुलासा कर 10 युवकों को धर-दबोचा है. पकड़े गये युवकों में दो नाबालिग हैं. सरगना भी नाबालिग है. पुलिस ने काटे गये केबल, गड़ासा व तार काटने का औजार […]
धनबाद : तेतुलमारी थाना की पुलिस ने बीसीसीएल की कोलियरियों में केबल काटने वाले गिरोह का खुलासा कर 10 युवकों को धर-दबोचा है. पकड़े गये युवकों में दो नाबालिग हैं. सरगना भी नाबालिग है. पुलिस ने काटे गये केबल, गड़ासा व तार काटने का औजार भी बरामद किया है.
एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने पुलिस कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी. मौके पर बाघमारा डीएसपी मजरुल होदा, कतरास इंस्पेक्टर विष्णु रजक व तेतुलमारी थानेदार सच्चिदानंद साहू मौजूद थे. पकड़े गये केबल चोरों में बैजनाथ तुरी उर्फ बिचु तुरी, गंगा दास, मंगरा रविदास उर्फ राजेश रविदास, महेश दास उर्फ देवनंदन दास, उमेश दास, रमेश कुमार दास, संतोष चौहान, अजय प्रसाद गुप्ता उर्फ डबलू शामिल है.
कोर्ट में पेशी के बाद सभी को धनबाद मंडल कारा भेज दिया गया है. पुलिस छापामारी में पहले चोरी करने वाले नौ को पकड़ा गया. पकड़े गये महेश दास की निशानदेही पर चोरी के माल खरीदनेवाले अजय कुमार गुप्ता को पकड़ा गया. अजय के घर से चोरी का माल बरामद किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement