भौंरा: कोयला खदानों में धधक रही आग और भू-धंसान से डेंजर जोन बन चुके झरिया कोयलांचल के कई इलाकों में बसी आबादी न सिर्फ देश बल्कि दुनिया के अन्य हिस्सों में भी कौतूहल का विषय रही है. इधर, फ्रांस टेलीविजन के चैनल फ्रांस लाइव ने झरिया कोयलांचल में दिलचस्पी दिखायी है. इस संबंध में निर्माणाधीन वृत्तचित्र (डॉक्यूमेंटरी) की शुटिंग मंगलवार को बीसीसीएल के भौंरा क्षेत्रीय अस्पताल में पूरी हुई. इस डॉक्यूमेंटरी के प्रोडक्शन कार्य में मिस्टर इयान, मिस्टर जॉन एवं कोलकाता वासी फोटोग्राफर मिस्टर रॉनी सक्रिय हैं.
अपने तरीके की पहली डॉक्यूमेंटरी : डॉक्यूमेंटरी निर्माण में जुटी टीम के सदस्यों ने प्रभात खबर से बातचीत में दावा किया कि झरिया को लेकर इस प्रकार की डॉक्यूमेंटरी पहले कभी नहीं बनी होगी. यह डॉक्यूमेंटरी झरिया कोयलांचल के विभिन्न मसलों व पहलुओं पर सविस्तार प्रकाश डालेगी. झरिया कोयलांचल के अग्नि प्रभावित क्षेत्रों, विश्व के सबसे बड़ी एवं महत्वपूर्ण पुनर्वास योजना, बीसीसीएल मुख्यालय, कोयला नगर, मजदूर बस्तियों, झरिया के अग्नि प्रभावित क्षेत्रों में भू-धंसान, यहां व्याप्त भ्रष्टाचार आदि तमाम मुद्दों को समेटते हुए यह डॉक्यूमेंटरी बनायी जा रही है.
दुनिया का सबसे बड़ा पुनर्वास : टीम के सदस्यों ने कहा कि झरिया कोल फिल्ड वर्षो से आग व भू-स्खलन की समस्या से जूझ रहा है. अधिकांश क्षेत्रों के परिवार अग्नि शैया पर जाग-जाग कर, करवट बदल बदल कर सोते हैं. हर सुबह ऐसे परिवार भगवान को धन्यवाद देते हैं कि वे रात भर सुरक्षित रह सके. केंद्र सरकार ने इसके लिए 7112.11 करोड़ का मास्टर प्लान तैयार किया है. यदि यह सफल रहा, तो दुनिया का सबसे बड़ा विस्थापन व पुनर्वास होगा. यह पुनर्वास हो पाये या नहीं, दोनों ही स्थितियों में यह बड़ा सब्जेक्ट है.
नीरज सिंह से प्रभावित : टीम के सदस्यों ने बताया कि झरिया के मुद्दों पर यहां के कई जनप्रतिनिधियों से बातचीत हुई है. वे लोग विशेष रूप से धनबाद के डिप्टी मेयर नीरज सिंह से ज्यादा प्रभावित दिखे. मिस्टर रॉनी ने कहा कि यदि यहां की जनता नीरज सिंह को समर्थन दे तो निश्चित रूप से वह धनबाद के सशक्त जनप्रतिनिधि बन कर उभर सकता है.