23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 डीवीसी विस्थापित 10 को करेंगे आत्मदाह

बलियापुर: डीवीसी में नियोजन व अन्य मांगों को लेकर आंदोलनरत घटवार आदिवासी महासभा के 20 आदिवासी विस्थापित 10 मई को सीमपाथर दामोदर नदी किनारे सामूहिक रूप से आत्मदाह करेंगे. सीमपाथर में आयोजित अनिश्चितकालीन अर्द्धनग्न धरना का एक माह पूरा होने पर सलाहकार रामाश्रय सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को बैठक में यह निर्णय लिया गया. […]

बलियापुर: डीवीसी में नियोजन व अन्य मांगों को लेकर आंदोलनरत घटवार आदिवासी महासभा के 20 आदिवासी विस्थापित 10 मई को सीमपाथर दामोदर नदी किनारे सामूहिक रूप से आत्मदाह करेंगे. सीमपाथर में आयोजित अनिश्चितकालीन अर्द्धनग्न धरना का एक माह पूरा होने पर सलाहकार रामाश्रय सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को बैठक में यह निर्णय लिया गया. आत्मदाह में 10 पुरुष व 10 महिला शामिल होंगे. श्री सिंह ने कहा कि विस्थापित हक के लिए एक माह से अर्द्धनग्न धरना दे रहे हैं, लेकिन सरकार सकारात्मक पहल नहीं कर रही है. डीवीसी भी चुप्पी साधे हुए है.

कहा कि धनबाद के डीसी, एसडीओ, डीवीसी के चेयरमैन, राज्य के मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति तक को पत्र लिखा गया है. 22 जनवरी 2010 से अब तक 34 बार विस्थापित ग्रामीणों के नियोजन को लेकर उच्चस्तरीय बैठक में सहमति बनी, लेकिन आज तक नियोजन नहीं मिला. कहा कि सीमपाथर व पुरुलिया जिले का रघुनाथपुर तेलकूपी गांव के लोग सबसे अधिक प्रभावित हैं. डीवीसी के खिलाफ लगातार आंदोलन चला.

जिसमें पूर्व में 47 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया. विस्थापितों की जगह फर्जी लोगों को नियोजन दिया गया है. सीबीआइ जांच से मामला यह साफ हो जायेगा. बैठक में राम प्रसाद सिंह, दिलीप राय, चंदना सोरेन, शिवानी मरांडी, शंभु टुडू, जाहिद अंसारी, रूपम मंडल, श्रवण सिंह, पागल सिंह, कृष्णा सोरेन, विश्वनाथ मंडल आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें