जोड़ापोखर : पंचायती में प्रेमी-प्रेमिका की तय शादी बुधवार को नहीं होने पर जहां प्रेमिका की वृद्ध बुआ की मौत हो गयी, वहीं शादी स्थल महुदा स्थित ब्रह्म बाबा मंदिर में दोनों पक्षों में मारपीट हो गयी. बताया जा रहा है कि शादी नहीं किये जाने की सूचना जब जोड़ापोखर बस्ती में आयी तो प्रेमिकी […]
जोड़ापोखर : पंचायती में प्रेमी-प्रेमिका की तय शादी बुधवार को नहीं होने पर जहां प्रेमिका की वृद्ध बुआ की मौत हो गयी, वहीं शादी स्थल महुदा स्थित ब्रह्म बाबा मंदिर में दोनों पक्षों में मारपीट हो गयी. बताया जा रहा है कि शादी नहीं किये जाने की सूचना जब जोड़ापोखर बस्ती में आयी तो प्रेमिकी की बुआ इसे बरदाश्त नहीं कर पायी और दिल का दौरा पड़ गया,
जिससे उसकी मौत हो गयी. उसके बाद जोड़ापोखर बस्ती की लड़की ने जोड़ापोखर थाना में आकर वहीं के प्रेमी टाटा स्टीलकर्मी बलराम महतो पर यौन शोषण का मुकदमा दर्ज किया. पीड़िता ने कहा थाना में कहा है कि वर्ष 2013 से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था. शादी का प्रलोभन देकर बलराम उसका शारीरिक शोषण करता था.
जब वह शादी का दबाव देती, तो बलराम महतो इनकार कर देता. 23 फरवरी 16 को पीड़िता ने उसके खिलाफ जोड़ापोखर थाना में शिकायत की तो दोनों पक्षों के लोगों ने थाना में बैठक कर 30 मार्च को दोनों की शादी करा देने का निर्णय लिया था. इसी सिलसिले में दोनों पक्ष आज महुदा स्थित ब्रह्म बाबा मंदिर पहुंचे थे. लेकिन वहां लड़के ने सिंदूर दान से इनकार कर दिया. इस संबंध में जोड़ापोखर थानेदार मिथिलेश कुमार ने कहा कि समझौते के अनुसार आज दोनों की शादी होनी थी. लेकिन नहीं हुई. मामले की जांच कर दोषी पर कार्रवाई की जायेगी.