गायत्री महायज्ञ के दूसरे दिन पांच सौ महिला भक्तों ने ली दीक्षा.
Advertisement
संकल्प व लक्ष्य से ही मानव बन सकता है महामानव : विद्यार्थी
गायत्री महायज्ञ के दूसरे दिन पांच सौ महिला भक्तों ने ली दीक्षा. जोड़ापोखर : डिगवाडीह गणेश मैदान में आयोजित चार दिवसीय गायत्री महायज्ञ, प्रज्ञा पुराण कथा व दीप यज्ञ के दूसरे दिन सोमवार को शांतिकुंज हरिद्वार से आये आचार्य नरेंद्र विद्यार्थी ने हवन व पूजा अर्चना करायी. इस दौरान पांच सौ महिलाओं ने गायत्री परिवार […]
जोड़ापोखर : डिगवाडीह गणेश मैदान में आयोजित चार दिवसीय गायत्री महायज्ञ, प्रज्ञा पुराण कथा व दीप यज्ञ के दूसरे दिन सोमवार को शांतिकुंज हरिद्वार से आये आचार्य नरेंद्र विद्यार्थी ने हवन व पूजा अर्चना करायी. इस दौरान पांच सौ महिलाओं ने गायत्री परिवार की दीक्षा ली. साथ ही बच्चों का मुंडन व शिक्षा संस्कार कराया गया. आचार्य नरेंद विद्यार्थी ने अपने प्रवचन में कहा कि संकल्प व लक्ष्य से ही मानव महामानव बन सकता है.
जन्म से ही मानव में संकल्प व लक्ष्य की भावना भरी रहती है. मानव को केवल उसका उपयोग करना होता है. मानव को महामानव बनने में क्रोध, ईर्ष्या, वासना आदि बाधक हैं. आज मनुष्य अपने दुख से जितना दुखित नहीं है, उससे अधिक दूसरे के सुख को देखकर दुखित है. मौके पर आयोजक समिति के सदस्य थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement