दो दर्जन कर्मचारी बजाते हैं अफसरों के घर पर ड्यूटी
Advertisement
जिला परिषद. मैन पावर की कमी के बाद यह है सूरते हाल
दो दर्जन कर्मचारी बजाते हैं अफसरों के घर पर ड्यूटी जिला परिषद में मैन पावर की कमी है और इस कारण काम-काज भी बाधित होता है. लेकिन यहां के दो दर्जन कर्मी अफसरों के बंगले में ड्यूटी हैं. इसमें सबसे अधिक डीडीसी के बंगले में 13 कर्मी हैं. डीसी के बंगला में एक, डीसी के […]
जिला परिषद में मैन पावर की कमी है और इस कारण काम-काज भी बाधित होता है. लेकिन यहां के दो दर्जन कर्मी अफसरों के बंगले में ड्यूटी हैं. इसमें सबसे अधिक डीडीसी के बंगले में 13 कर्मी हैं. डीसी के बंगला में एक, डीसी के कार्यालय में एक, जिला अभियंता के यहां दो और जिप अध्यक्ष के बंगले में सात कर्मी ड्यूटी बजाते हैं.
धनबाद : जिप अध्यक्ष रोबिन गोराई ने बताया कि पिछली बैठक के दो माह होने वाले हैं. पिछली बैठक में ही जिप के बारे में अद्यतन जानकारी मांगी गयी थी. लेकिन कर्मचारियों ने अभी तक जानकारी नहीं दी है. इसके अलावा भी कई जानकारी नहीं मिल रही है. मिसाल के लिए जिला परिषद की संपत्ति, योजनाओं की अद्यतन स्थिति आदि की जानकारी भी अभी तक नहीं मिली है. गोल्फ ग्राउंड का विवाह मंडप लीज पर दिया गया उसकी फाइल खोजी जा रही है तो मिल नहीं रही है.
कर्मचारी अगर यहां व्यवस्थित ढ़ंग से काम करते रहते तो शायद यह नौबत नहीं आती. उन्होंने दावा किया कि एक साल में जिला परिषद को पटरी पर ला देंगे.
डीडीसी के बंगले पर 13 कर्मी
अावश्यकतानुसार ही कर्मी बंगले पर रखे जायेंगे. जिला परिषद में एक-एक कर्मी पर काफी लोड है. जबकि यहां के कर्मचारी दूसरी जगह काम कर रहे हैं. गैरजरूरी लोगों की सेवा वापस जिप ऑफिस में की जायेगी.
रोबिन गोराई, जिप अध्यक्ष
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement