काम पूरा हो जाने के बाद इस क्षेत्र के लोगों को पुटकी और गोधर क्षेत्र से लाइन मिलेगी. एक ओर से खराबी आने पर दूसरी ओर से तुरंत लाइन दे दिया जायेगा. इसके पहले वाली लाइन अग्नि प्रभावित क्षेत्रों से गुजरी थी. शट डाउन के कारण मनईटांड़, पुराना बाजार, बस्ताकोला, धनसार, गांधी नगर, बरमसिया, आमटाल , धोबाटांड़ सहित अन्य क्षेत्र प्रभावित रहेगा.
BREAKING NEWS
मनईटांड़ में आज पांच घंटे नहीं रहेगी बिजली
धनबाद. मनईटांड़ सब-स्टेशन से जुड़े क्षेत्रों में 19 मार्च को भी पांच घंटे बिजली नहीं रहेगी. यह जानकारी कार्यपालक अभियंता रवि प्रकाश ने दी. बताया कि गोधर से मनईटांड़ लाइन जोड़ने का काम शनिवार को पूरा हो जायेगा. इसके लिए कल सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक शट डाउन लिया जायेगा. काम पूरा […]
धनबाद. मनईटांड़ सब-स्टेशन से जुड़े क्षेत्रों में 19 मार्च को भी पांच घंटे बिजली नहीं रहेगी. यह जानकारी कार्यपालक अभियंता रवि प्रकाश ने दी. बताया कि गोधर से मनईटांड़ लाइन जोड़ने का काम शनिवार को पूरा हो जायेगा. इसके लिए कल सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक शट डाउन लिया जायेगा.
105 लोगों का कनेक्शन कटा : इइ श्री प्रकाश ने बताया कि शुक्रवार को 105 बिजली बकायेदारों का कनेक्क्शन काटा गया. उनलोगों के यहां पांच लाख रुपये से अधिक बकाया था. इस तरह का अभियान लगातार चलाया जायेगा. उन्होंने बताया कि बिजली चोरी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसमें और तेजी लायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement