पाथरडीह : साउथ कॉलोनी चासनाला निवासी मो आजाद खान के बंद घर में गुरुवार को दिन दहाड़े चोरों ने घुस कर हजारों रुपये की संपत्ति चुरा ली. घटना के वक्त गृहस्वामी घर में ताला बंद कर बाजार गये थे. जब वापस लौट कर घर का मुख्य दरवाजा का ताला खोला तो पाया कि अलमीरा का लॉक टूटा हुआ था. सामान इधर-उधर बिखरा था.
उन्होंने इसकी सूचना पाथरडीह पुलिस को दी. मो आजाद खान ने बताया कि चोर दीवार फांद कर आंगन के रास्ते घर में घुसे हैं. गृहस्वामी के अनुसार चोर अलमीरा में रखे एक सोने की चेन, एक जोड़ी सोने की कानबाली, दो कलाई घड़ी समेत चार हजार रुपये नगद ले गये हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.