धनबाद : ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन(एलारसा) की केंद्रीय कमेटी ने विभिन्न मांगों को लेकर धनबाद रेल मंडल मुख्यालय (डीआरएम भवन) पर बुधवार को धरना-प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में एलासरा के साथ ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल तथा इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन ने संयुक्त रूप से प्रदर्शन में हिस्सा लिया. वहीं पूरे मंडल से सैकड़ों रनिंग स्टॉफ इस धरना-प्रदर्शन में शामिल हुए. प्रदर्शन के माध्यम से रेलवे में हो रही दुर्घटनाओं को रोकने संबंधित की मांग रखी. विभिन्न सुरक्षा संरक्षा समिति जैसे हाई पावर कमेटी, अनिल काकोद कर समिति, खन्ना समिति तथा एसपीएओ द्वारा दिये 58 सुझावों को लागू कराने की मांग की. मंडल स्तर की ज्वलंत समस्याओं के सामाधान पर विशेष फोकस रहा.
Advertisement
एलारसा ने किया डीआरएम भवन का घेराव
धनबाद : ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन(एलारसा) की केंद्रीय कमेटी ने विभिन्न मांगों को लेकर धनबाद रेल मंडल मुख्यालय (डीआरएम भवन) पर बुधवार को धरना-प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में एलासरा के साथ ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल तथा इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन ने संयुक्त रूप से प्रदर्शन में हिस्सा लिया. वहीं पूरे मंडल से सैकड़ों […]
सीआइसी की बढ़े सुरक्षा : प्रदर्शन के दौरान यूनियन के नेताओं ने कहा कि धनबाद मंडल में मुख्य रूप से सीआइसी खंड के उग्रवाद प्रभावित होने के कारण आये दिन घटना होती रहती है. कभी चालक के साथ मारपीट तो कभी गार्ड की चलती ट्रेन में हत्या कर दी जाती है. कई बार जानलेवा हमला होने के बाद भी रनिंग स्टॉफ अपनी ड्यूटी करते हैं. ऐसे में उन्हें सुरक्षा दी जाये. संरक्षा उपकरण वॉकी टॉकी तथा सीयूजी सिम उपलब्ध कराने, रनिंग संवर्ग के सभी खाली पदों को भरने, लंबित पदोन्नति की मांग पूरी, रेलवे आवास, बिजली, शुद्ध पानी, दवा चिकित्सा तथा 10 घंटा से ज्यादा ड्यूटी नहीं कराने आदि की मांगों को रखा. प्रदर्शन में मुख्य रूप से एलारसा सचिव एके राउत, संयुक्त सचिव डीवी दिन, पंकज कुमार, गार्ड काउंसिंल के एके पांडेय, गार्ड काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीआर सिंह, आसिफ अली, एके ठाकुर, एसपी सिंह, आरके प्रसाद आदि उपस्थित थे.
पंचायती में लड़कों ने स्वीकारी गलती
बरवाअड्डा़ थाना क्षेत्र के कांडालागा गांव में 16 फरवरी को सरस्वती प्रतिमा विर्सजन के दौरान बाजा बजाने को लेकर दो पक्षों के बीच हुए झड़प के मामले में बुधवार को डीएसपी मुकेश कुमार महतो, गोविंदपुर सीओ प्रेम कुमार तिवारी की मौजूदगी में ग्रामीणों की बैठक बरसतियाटांड़ मैदान में हुई़ अध्यक्षता जिप सदस्य दुर्योधन प्रसाद चौधरी ने की. बैठक में रतनपुर, नावाटांड़, बेगनरिया, गोलमारा, हरिहरपुर, नयाडीह, पंजनिया, मरिचो, राधानगर, डिग्री आदि गांवों के दर्जनों ग्रामीणों ने भाग लिया़ बैठक में श्री महतो ने दोनों पक्षों के लगभग एक दर्जन ग्रामीणों से विवाद का कारण एक-एक कर पूछा़ पंचायती में एक पक्ष के पांच लड़कों को दोषी पाया गया़ पांचों लड़कों ने भरी पंचायत में अपनी गलती स्वीकार की एवं माफी मांगी़ लिखित समझौता-पत्र भी बना़ तब जाकर मामला शांत हुआ़
क्या बनी सहमति : सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दोनों पक्ष एक-दूसरे के धार्मिक कार्यक्रम में बाधा नहीं डालेंगे. बाजा बजाने से रोक-टोक नहीं करेंगे. डीएसपी श्री महतो ने कहा कि दोनों पक्ष के लोगों ने केस नहीं लड़ने एवं मिल-जुल कर रहने का निर्णय लिया है़
पंचायती के बाद विवाद का पूर्ण रूप से निबटारा हो गया है़ कानून हाथ में लेनेवालों के खिलाफ प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा़ मौके पर थाना प्रभारी प्रदीप चौधरी, एसआइ रामाशीष सिंह, भाजपा नेता मोहन कुंभकार, खगेन महतो, महेंद्र रजक, शंकर रजक, लाल मोहम्मद अंसारी, मोइउद्दीन अंसारी, प्रकाश चौधरी, जीतन कोल, सहदेव मंडल, पंचानन रजक, याकुब अंसारी, मोहम्मद नैजाम अंसारी, लालबाबू अंसारी, रसीद अंसारी, इदरीश अंसारी, सर्वेसर महतो, नरेश महतो, जगरन्नाथ चौधरी, पप्पू चौधरी समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थ़े
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement