Advertisement
माडा के खिलाफ रिट दायर करेगा निगम
मामला शहरी क्षेत्र में टैक्स वसूली का धनबाद : माडा प्रबंधन के खिलाफ नगर निगम ने हाई कोर्ट में रिट याचिका दायर करने का निर्णय लिया है. शनिवार को स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में इसका प्रस्ताव रखा जायेगा. मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने यह जानकारी दी. बताया कि झारखंड नगरपालिका एक्ट 2015 के तहत शहरी क्षेत्र […]
मामला शहरी क्षेत्र में टैक्स वसूली का
धनबाद : माडा प्रबंधन के खिलाफ नगर निगम ने हाई कोर्ट में रिट याचिका दायर करने का निर्णय लिया है. शनिवार को स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में इसका प्रस्ताव रखा जायेगा. मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने यह जानकारी दी. बताया कि झारखंड नगरपालिका एक्ट 2015 के तहत शहरी क्षेत्र में टैक्स वसूल करने व नक्शा पास करने का अधिकार नगर निगम में समाहित कर दिया गया है.
नगर विकास सचिव के निर्देश पर परिसंपत्ति को लेकर माडा प्रबंधन के साथ कई चक्र बैठक भी हुई. लेकिन माडा प्रबंधन की ओर से कोई सकारात्मक पहल नहीं हो रही है. आज भी माडा के कर्मचारी जबरन कई क्षेत्रों में होल्डिंग टैक्स वसूल रहे हैं.
आज से स्पेशल ड्राइव होगी शहर की सफाई
नगर निगम शहर में सफाई के लिए स्पेशल ड्राइव चलायेगा. शुक्रवार को सिटी सेंटर से रणधीर वर्मा चौक तक स्पेशल ड्राइव चलेगा. मेयर ने बताया कि स्पेशल ड्राइव के लिए विशेष टीम गठित की गयी है.
प्रत्येक वार्ड से एक-एक सफाई कर्मचारियों को हटाकर स्पेशल टीम बनायी गयी है. जहां-जहां गंदगी की शिकायत मिलेगी, वहां स्पेशल ड्राइव चलाकर सफाई की जायेगी. एक सप्ताह तक शहर में विशेष रूप से अभियान चलाया जायेगा. इसके बाद सफाई कर्मचारियों की चार स्पेशल टीम बनायी जायेगी. पार्षदों की शिकायत हो या उपभोक्ताओं की, तुरंत कार्रवाई होगी. जल्द ही एक टॉल फ्री नंबर भी जारी किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement