18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षक की गड़बड़ी, दंड छात्र को

विडंबना. दो-तीन के अंकपत्र में गड़बड़ी, सभी का कर दिया एवरेज मार्किंग एएम कॉम सेकेंड सेमेस्टर 2014 -16 के संशोधित मार्क्सशीट में कम मार्क्स देने से परीक्षार्थियों में भारी रोष है. उनका कहना है कि मूल्यांकन में गड़बड़ी टीचर से हुई है फिर दंडित उन्हें क्यों किया गया. धनबाद : एम-कॉम सेकेंड सेमेस्टर 2014-16 की […]

विडंबना. दो-तीन के अंकपत्र में गड़बड़ी, सभी का कर दिया एवरेज मार्किंग
एएम कॉम सेकेंड सेमेस्टर 2014 -16 के संशोधित मार्क्सशीट में कम मार्क्स देने से परीक्षार्थियों में भारी रोष है. उनका कहना है कि मूल्यांकन में गड़बड़ी टीचर से हुई है फिर दंडित उन्हें क्यों किया गया.
धनबाद : एम-कॉम सेकेंड सेमेस्टर 2014-16 की इंटरनल परीक्षा में दो-तीन परीक्षार्थियों को कुल 50 अंक की परीक्षा में 71 व 64 अंक मिल गये थे. दूसरे परीक्षार्थियों ने आपत्ति जतायी तो पीके राय कॉलेज धनबाद व आरएसपी कॉलेज झरिया के टीचरों ने तमाम परीक्षार्थियों का अंक पत्र जमा करा संशोधन के लिए विवि भेज दिया. विवि ने अंक पत्र में औसत मार्किंग कर तमाम छात्रों के मार्क्स कम कर दिया है. संशोधित अंकपत्र कॉलेज में 10 मार्च को तब वितरित किया गया, जब छात्रों को तुरंत उसका अंक थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा फॉर्म भरने में उपयोग करना था, ताकि विरोध का अवसर न मिले.
औसत मार्क्स दिया गया है : प्रो. अजीत
पीके राय कॉलेज कॉमर्स विभाग के शिक्षक प्रो. अजीत कुमार ने बताया कि पीजी सेकेंड सेमेस्टर का संशोधित अंक पत्र आ गया है. उसमें एवरेज मार्किंग कर मार्क्स ठीक कर दिया गया है.
अंक पत्र आया नहीं है : जेएन सिंह
आरएसपी कॉलेज झरिया के कॉमर्स विभाग के शिक्षक प्रो. जेएन सिंह ने बताया कि उनके यहां भी कुछ छात्रों का प्राप्तांक कुल अंक से अधिक हो गया था. संशोधन के लिए अंक पत्र विवि को भेजा गया है. शुक्रवार को आने की उम्मीद है.
मामले की नहीं है जानकारी : परीक्षा नियंत्रक
परीक्षा नियंत्रक प्रो. एलपी मिश्रा ने बताया कि उन्हें एम कॉम सेकेंड सेमेस्टर के संशोधित अंक पत्र भेजे जाने की जानकारी नहीं है. अब सवाल उठता है कि क्या विभावि में बिना परीक्षा नियंत्रक की जानकारी के भी अंक पत्र में संशोधन होता है.
मामला राज भवन तक जायेगा : शशि शेखर
युवा छात्र जागरण मंच के केंद्रीय अध्यक्ष शशि शेखर यादव ने कॉलेज व विवि प्रबंधन को चेतावनी दी है कि वह मूल्यांकन में गड़बड़ी करने वाले दोषी शिक्षक पर कार्रवाई करे. छात्रों के साथ अन्याय हुआ तो यह मामला राज भवन तक पहुंचेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें