कार्यक्रम का उदघाटन सोमवार को संस्थान के इडीसी हॉल में निदेशक प्रो. डीसी पाणिग्रही ने किया. उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग में माइनिंग क्षेत्र में जियोलॉजिकल मैपिंग कैसे किया जाता है इसकी बारिकियों को जानने का मौका मिलेगा. डीन एकेडमी प्रो. एस मोहंती ने जियोलॉजिकल शोध के क्षेत्र में संस्थान की उपलब्धियों पर चर्चा की.
को आर्डिनेटर शाहेंद्र सिंह ने बताया कि इस कोर्स में डिबरूगढ़ यूनिवर्सिटी, सिक्किम यूनिवर्सिटी, रांची यूनिवर्सिटी तथा सिंफर के प्रतिनिधि शामिल हैं. मौके पर डॉ.एसके सिन्हा, विभागाध्यक्ष प्रो. एएस वंकटेश, मृणाल मुखर्जी आदि भी उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन प्रबोध रंजन साहू ने किया.