घटना के बारे में कैंच मैन व वाइडिंग इंजन ऑपरेटर से जानकारी ली. घटना के संबंध में वाइंडिंग इंजन ऑपरेटर प्रकाश महतो व बैंग्स मैन सुरेश चंद्रा ने बताया कि प्रथम पाली में मजदूरों को खदान में नीचे उतारने से पूर्व खाली डोली नीचे उतारकर उसकी जांच की जा रही थी. अचानक डोली चलाने वाले इंजन का ब्रेक फेल हो गया. हालांकि किसी भी मजदूर के हताहत होने की खबर नहीं है. जिस छह नंबर चानक पिट पर हादसा हुआ है, पंपिंग के लिए सिर्फ पंप ऑपरेटर तथा खलासी का ही आना-जाना डोली से होता है.
Advertisement
चानक में टंगी डोली, कर्मी बचे
पुटकी: पीबी एरिया की साउथ बलिहारी कोलियरी के छह नंबर पिट में वाइंडिंग इंजन का ब्रेक फेल होने तथा डोली का सेफ्टी लॉक खुलने से यह चानक में टंग गयी. घटना सोमवार को प्रथम पाली में घटी. बाद में डोली जोरदार आवाज के साथ नीचे जा गिरी. डोली से लगा लॉक टूटने से रस्सा समेत […]
पुटकी: पीबी एरिया की साउथ बलिहारी कोलियरी के छह नंबर पिट में वाइंडिंग इंजन का ब्रेक फेल होने तथा डोली का सेफ्टी लॉक खुलने से यह चानक में टंग गयी. घटना सोमवार को प्रथम पाली में घटी. बाद में डोली जोरदार आवाज के साथ नीचे जा गिरी. डोली से लगा लॉक टूटने से रस्सा समेत वाइंडिंग इंजन रूम की छत पर आने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना तब हुई, जब मजदूरों को खदान में ले जाने से पूर्व डोली की जांच की जा रही थी. नीचे जाते समय तेज रफ्तार डोली कैंच के पास नहीं रुक ऊपर की ओर जाते हुए चानक पर टंग गयी.
अधिकारियों के होश उड़े : घटना के बाद कोलियरी से लेकर क्षेत्रीय कार्यालय तक हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पीबी एरिया अभियंता (ई/एम), एरिया सेफ्टी ऑफिसर, परियोजना पदाधिकारी परमहंस कुमार, कोलियरी प्रबंधक राजीव कुमार समेत अन्य अधिकारी साउथ बलिहारी कोलियरी पहुंचे.
यूनियन प्रतिनिधियों ने जांच की मांग की: पीबी एरिया सेफ्टी कमेटी के संजीव श्रीवास्तव, मो कैयूम खान (आरसीएमएस), शंकर यादव (जमसं), रघुनाथ प्रसाद (एटक), देवीलाल महतो (बीसीकेयू) आदि ने इसे सुरक्षा में घोर लापरवाही बताते हुए कहा कि कंपनी को लाखों का नुकसान हुआ है. यूनियन प्रतिनिधियों ने इसकी जांच की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement