60,000 लोगों ने जाना सीसीडी
Advertisement
स्वच्छता. सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है अभियान
60,000 लोगों ने जाना सीसीडी आइएसएम टू आइआइटी की कोर टीम द्वारा शनिवार से शुरू हुआ कैंपस क्लीनलीनेस ड्राइव (सीसीडी) को अब तक 60 हजार से अधिक लोग जान चुके हैं. सोशल मीडिया में इस अभियान को खूब सराहना भी मिल रही है. धनबाद : टीम में शामिल छात्र अंकित बंसल ने बताया कि सोशल […]
आइएसएम टू आइआइटी की कोर टीम द्वारा शनिवार से शुरू हुआ कैंपस क्लीनलीनेस ड्राइव (सीसीडी) को अब तक 60 हजार से अधिक लोग जान चुके हैं. सोशल मीडिया में इस अभियान को खूब सराहना भी मिल रही है.
धनबाद : टीम में शामिल छात्र अंकित बंसल ने बताया कि सोशल मीडिया में यह अभियान वायरल हो चुका है. अभियान से जुड़ा एक प्रोमोशनल वीडियो भी फेसबुक पर अपलोड किया जा रहा है, जिसे भी लोग देख पायेंगे. संस्थान के एल्युमिनाय ने भी अभियान को काफी सराहा है. यूएसए समेत तमाम देशों में रह रहे पूर्ववर्ती छात्र भी खुद सफाई कर अपनी फोटो फेसबुक पर # सीसीडी लिख कर पोस्ट कर रहे हैं. इससे आइएसएम टू आइआइटी मिशन को बल मिला है. उम्मीद है कि सरकार प्रक्रिया को जल्द पूरा करेगी.
कहां तक पहुंचा सीसीडी : सीसीडी अभियान एक ही दिन में देश भर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों तक पहुंच चुका है. आइआइटी बंबई, आइआइटी दिल्ली, आइआइटी खड़गपुर, आइआइटी भुवनेश्वर, आइआइएम अहमदाबाद, आइआइएम लखनऊ जैसे संस्थानों में भी स्टूडेंट्स खुद सफाई कर दूसरे संस्थानों के पांच-पांच स्टूडेंट्स से सफाई की अपील कर ऐसा करने को कह रहे हैं. इसके साथ ही एक प्रोमोशनल वीडियो सभी संस्थानों में दिखाया जायेगा.
यहां भी पहुंचा अभियान : बीआइटी सिंदरी में अभियान की शुरुआत हो चुकी है. रविवार की शाम यहां पर स्टूडेंट्स को अभियान से जुड़ने को प्रेरित करने के लिए एक प्रोमोशनल वीडियो दिखाया गया.
दो-तीन मिनट के इस वीडियो में सफाई की महत्ता बताते हुए सफाई की अपील की गयी है. छात्र कृष्ण कन्हैया ने सभी स्टूडेंट्स से अभियान से जुड़ने की अपील की है. झरिया स्थित चिल्ड्रेन पार्क में इस अभियान को समाधान के साथ मिल कर चलाया गया. इसमें पार्क की सफाई से पहले व बाद की फोटो लेकर उसे फेसबुक पर अपलोड किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement