अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक बरवाअड्डा़ : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की प्रदेश कार्यकारिणी की रविवार को मेमको मोड़ में हुई बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष-सह-जिला अध्यक्ष एनके कर्ण ने कहा कि धनबाद के समस्त चित्रांश एकजुट होकर अपनी शक्ति का प्रदर्शन करें. जो चित्रांश आर्थिक रूप से पिछड़े हैं, उन्हें समाज […]
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक
बरवाअड्डा़ : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की प्रदेश कार्यकारिणी की रविवार को मेमको मोड़ में हुई बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष-सह-जिला अध्यक्ष एनके कर्ण ने कहा कि धनबाद के समस्त चित्रांश एकजुट होकर अपनी शक्ति का प्रदर्शन करें. जो चित्रांश आर्थिक रूप से पिछड़े हैं, उन्हें समाज के लोग सहयोग करें. मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय महामंत्री निर्मल शंकर श्रीवास्तव और विशिष्ट अतिथि विधायक राज सिन्हा थे.
अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद वर्मा ने की . मौके पर उपस्थित रांची के वैवाहिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ एके लाल ने वैवाहिक कार्यक्रमों पर विशेष प्रकाश डाला. कहा कि उनकी संस्था भविष्य में वैवाहिक जीवन में किसी भी कठिनाई को दूर करने में मदद करने का संकल्प लेगी. बैठक में गणेश प्रसाद सिन्हा, पीएनपी सिन्हा, केके श्रीवास्तव, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष रीता लाला, बाघमारा के पूर्व विधायक ओपी लाल, महिला संभाग की मधुलिका सिन्हा, शिल्पी लाला, ब्रजेंद्र कुमार, डीएन प्रसाद, अरविंद लाला, चंद्रभूषण प्रसाद सिन्हा सहित सभी पदाधिकारी मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन मनीष कुमार श्रीवास्तव ने किया.
पप्पू बने आजसू पार्टी के महानगर अध्यक्ष
अजय नारायण लाल देर से आये, नहीं ले सके चुनाव में हिस्सा
धनबाद़ : आजसू पार्टी महानगर कमेटी के चुनाव में पप्पू सिंह अध्यक्ष चुन लिए गये. कुल तीन लोगों ने उम्मीदवारी पेश की थी. सबसे अधिक पप्पू को 712, ललन चक्रवर्ती को 30 एवं विनोद पासवान को 14 कार्यकर्ताओं ने हाथ उठा कर समर्थन किया. चुनाव रविवार को गांधी सेवा सदन में हुआ. चुनाव पर्यवेक्षक वामापदो बाउरी ने कहा कि चुनाव के लिए 11 बजे का समय तय था. देर तक जब अन्य उम्मीदवार न आये तो चुनाव करा लिया गया.
चुनाव असंवैधानिक : अजय: चुनाव खत्म होने के बाद निवर्तमान अध्यक्ष अजय नारायण लाल सर्मथकों के साथ गांधी सेवा सदन पहुंचे़ कहा कि चुनाव असंवैधानिक है. वे लोग जाम में फंसे थे, इसलिए समय पर नहीं पहुंच सके. उन्होंने चुनाव रद्द करने की मांग की. उनके समर्थकों ने हंगामा भी किया. श्री लाल के पक्ष में माधवी सिंह, सुमिता दास एवं संतोष महतो ने भी विरोध जताया. मौके पर केंद्रीय कमेटी के सचिव संतोष महतो, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष वंशराज सिंह कुशवाहा, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष माधवी सिंह, पूर्व जिप सदस्य सुमिता दास, कुल्लू चौधरी भी थे.