23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहल: आइएसएम स्टूडेंट्स का सीसीडी अभियान आज से, गंदे शहर का दाग धोयेंगे

देश भर के लोग अब धनबाद को जानने लगे हैं, पर सबसे गंदे शहर के रूप में. इसी दाग को धोना है. लोग धनबाद को जानें, पर अच्छे कामों के लिए. इसी उद्देश्य से आइएसएम टू आइआइटी की कोर टीम ने पांच मार्च से सीसीडी अभियान चलाने का निर्णय लिया है. धनबाद. सीसीडी (कैंपस क्लीननेस […]

देश भर के लोग अब धनबाद को जानने लगे हैं, पर सबसे गंदे शहर के रूप में. इसी दाग को धोना है. लोग धनबाद को जानें, पर अच्छे कामों के लिए. इसी उद्देश्य से आइएसएम टू आइआइटी की कोर टीम ने पांच मार्च से सीसीडी अभियान चलाने का निर्णय लिया है.
धनबाद. सीसीडी (कैंपस क्लीननेस ड्राइव) अभियान में देश भर के विश्वविद्यालयों, कॉलेजों के स्टूडेंट्स जुड़ेंगे. हर छात्र किसी गंदी जगह की सफाई कर उसकी फोटो फेसबुक पर पोस्ट करेगा. पोस्ट में पहले सीसीडी लिख कर अपने कॉलेज के छात्रों को छोड़ अन्य किसी शैक्षणिक संस्थान के पांच छात्रों के साथ टैग करेगा. फिर वह पांच छात्र ऐसे ही अन्य कॉलेजों के पांच छात्रों को करेंगे. जल्द ही यह अभियान देश भर के स्टूडेंट्स के साथ जुड़ जायेगा. यह जानकारी टीम में शामिल अंतिम वर्ष के छात्र राहुल सिंह ने दी. टीम में अंकित कुमार, कुमार अभिषेक आदि शामिल हैं.
स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरणा : टीम के ऋषभ चौरड़िया ने बताया कि हमने स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित होकर इस अभियान की शुरुआत की है. उद्देश्य है कि देश को धनबाद बताये कि सफाई ऐसे होती है.
पोस्ट करेंगे दो फोटो : अभियान में हर छात्र सफाई से पहले गंदी जगह की फोटो लेगा और सफाई के बाद फोटो लेगा. दोनों फोटो को पांच छात्रों के साथ टैग करेगा. शनिवार को आइएसएम में करीब दो हजार छात्र एक जगह इकट्ठा होंगे. फिर संस्थान परिसर में अलग-अलग जाकर सफाई करेंगे़ इस तरह अभियान से एक समय में दो हजार छात्र सीसीडी लिख कर टैग करेंगे, जिससे इसे ट्रेंडिंग मिल जायेगा.
इन संस्थानों से संपर्क : आइएसएम की टीम ने दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज समेत विभिन्न कॉलेजों, पटना विश्वविद्यालय, बीआइटी मेसरा आदि से संपर्क किया है़ अन्य संस्थान के स्टूडेंट्स से संपर्क जारी है. छात्र अजय कुमार ने बताया कि कैंपस कोई भी हो सकता है. केवल खुद सफाई कर सीसीडी के माध्यम से दूसरे पांच स्टूडेंट्स से सफाई की अपील करनी है.
दिखाया गया वीडियो: आइएसएम के कैंटीन में शुक्रवार की शाम को टीम ने प्रेजेंटेशन दिया. इसमें वीडियो में परिसर में छात्रों द्वारा फैलायी गयी गंदगी को पहले दिखाया गया. साथ ही सफाई का महत्व बताते हुए अभियान से जुड़ने एवं जुड़ने का उद्देश्य बताया गया. टीम की कोशिश है कि यह अभियान देश में वायरल हो जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें