18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिगवाडीह. तनाव को देख पुलिस बलों की तैनाती

नगर निगम चुनाव की खुमारी अभी भी यहां गयी नहीं है. आफताब की पार्षदी रद्द होने के बाद रात को उनके घर पर पथराव किया गया. इसको लेकर तनाव है. आरोप शमसुद्दीन पर लगाया गया है. जोड़ापोखर : नगर निगम के वार्ड 40 के निवर्तमान पार्षद अाफताब अंसारी के डिगवाडीह इसलामपुर स्थित आवास पर रविवार […]

नगर निगम चुनाव की खुमारी अभी भी यहां गयी नहीं है. आफताब की पार्षदी रद्द होने के बाद रात को उनके घर पर पथराव किया गया. इसको लेकर तनाव है. आरोप शमसुद्दीन पर लगाया गया है.

जोड़ापोखर : नगर निगम के वार्ड 40 के निवर्तमान पार्षद अाफताब अंसारी के डिगवाडीह इसलामपुर स्थित आवास पर रविवार की देर रात पथराव किया गया. मुख्य दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया गया. इस संबंध में उनके छोटे भाई तबरेज अंसारी ने जोड़ापोखर थाना में अाफताब के प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस नेता मो शमसुद्दीन व अनवर समेत अन्य पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है. कहा है कि रविवार की रात 12 बजे दरवाजा पीटने व गाली गलौज की आवाज मिली तो महिलाएं छत पर चढ़ गयीं. देखा कि बाहर खड़े 12-13 लोग घर पर पथराव कर रहे हैं, उनमें शमसुद्दीन और अनवर भी है.
हल्ला के बाद सभी बदमाश भाग गये. कहा कि अाफताब अंसारी की पार्षदी रद्द होने की सूचना के बाद से ही शमसुद्दीन समर्थक परिजनों को रास्ते में देख कर गाली गलौज कर रहे थे. उसके बाद रात में इस घटना को अंजाम दिया. घटना की सूचना रात में ही अाफताब के बड़े भाई नौशाद अंसारी ने सिंदरी डीएसपी विकास कुमार पांडेय को दी. इसके बाद जोड़ापोखर पुलिस घटनास्थल पहुंची और जानकारी ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें