17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में नहीं चले ऑटो परेशान रहे यात्री

धनबाद: झारखंड परिवहन मजदूर यूनियन के आह्वान पर शहर में गुरुवार को ऑटो नहीं चले. चालक बेमियादी हड़ताल पर चले गये हैं. पहले दिन धनबाद में इसका व्यापक असर रहा. धनबाद से झरिया, पाथरडीह, कतरास, गोविंदपुर, बरवाअड्डा, तोपचांची, निरसा आदि रूटों में ऑटो का परिचालन बाधित रहा. इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना […]

धनबाद: झारखंड परिवहन मजदूर यूनियन के आह्वान पर शहर में गुरुवार को ऑटो नहीं चले. चालक बेमियादी हड़ताल पर चले गये हैं. पहले दिन धनबाद में इसका व्यापक असर रहा. धनबाद से झरिया, पाथरडीह, कतरास, गोविंदपुर, बरवाअड्डा, तोपचांची, निरसा आदि रूटों में ऑटो का परिचालन बाधित रहा. इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

हड़ताली समर्थक ऑटो लेकर विभन्न रूटों में घूम रहे थे. यात्रियों को लेकर चलने वाले दर्जनों ऑटो को रास्ते में हड़ताली खाली करा दे रहे थे. एक-दो जगह हड़ताल का विरोध यूनियन समर्थकों ने किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. हड़ताली व विरोधी गुट के बीच विवाद के मद्देनजर शहर में सुरक्षा के प्रबंध किये गये थे. हड़ताली राज्य सरकार द्वारा परमिट, फिटनेस व दंड शुल्क में की गयी वृद्धि का विरोध कर रहे थे. वे जिले के सभी चौक-चौराहों पर सवारी चढ़ाने व उतारने के लिए अल्प ठहराव की व्यवस्था की मांग भी कर रहे थे. झारखंड परिवहन यूनियन ने हड़ताल का विरोध किया था. राजेंद्र गुट के ऑटो सरायढेला, गोविंदपुर समेत अन्य रूटों पर चले.

तत्काल ऑटो हड़ताल समाप्त हो : राजीव शर्मा
धनबाद जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने जिले में चल रही ऑटो हड़ताल तत्काल समाप्त करायी जाये. रोजगार व व्यवसाय पर हड़ताल का प्रतिकूल असर पड़ रहा है. सरकार व प्रशासन चाहता है कि लोग अपनी मांग को लेकर सड़क पर उतरे, ऐसा नहीं होनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें