17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनवरी से शुरू होगा आठ नंबर प्लेटफॉर्म

धनबाद: दक्षिण छोर में बन रहा नया स्टेशन भवन 31 दिसंबर तक तैयार हो जायेगा और सात जनवरी तक रोड बन जायेगी. जनवरी से यात्री प्लेटफॉर्म संख्या आठ का लाभ उठा सकेंगे. उक्त बातें दक्षिण छोर में बन रहे स्टेशन भवन व स्टेशन से पुराना बाजार तक बन रही रोड का निरीक्षण के बाद डीआरएम […]

धनबाद: दक्षिण छोर में बन रहा नया स्टेशन भवन 31 दिसंबर तक तैयार हो जायेगा और सात जनवरी तक रोड बन जायेगी. जनवरी से यात्री प्लेटफॉर्म संख्या आठ का लाभ उठा सकेंगे. उक्त बातें दक्षिण छोर में बन रहे स्टेशन भवन व स्टेशन से पुराना बाजार तक बन रही रोड का निरीक्षण के बाद डीआरएम बीबी सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि ठेकेदार को काम में देरी होने से फटकार लगायी गयी है. पुराना बाजार से सड़क मार्ग होकर रेलवे फाटक के बगल से यात्री दक्षिण छोर के स्टेशन तक पहुंचेंगे. कुछ दुकानें हट जायेंगी. डीआरएम के साथ सीनियर डीइएन (समन्वय) अभय कुमार, डीइएन (स्पेशल) केके पांडेय व सीनियर डीइइ (जनरल) एससी चौधरी समेत अन्य थे.

छाइगद्दा में बगीचा बनेगा: डीआरएम ने कहा कि छाइगद्दा में अतिक्रमण है. इसे हटा कर बगीचा बनाया जायेगा. चारों तरफ से घेराबंदी होगी. अतिक्रमण हटाने के लिए जिला प्रशासनसे भी मदद ली जायेगी. इस संबंध में पत्र लिखा गया है.

कॉलोनी का होगा कायाकल्प : डीआरएम ने बताया कि न्यू स्टेशन रेलवे कॉलोनी का कायाकल्प होगा. क्वार्टरों की मरम्मत कर रंग रोगन किया जायेगा. डीआरएम ने कहा कि एसक्लेटर का काम रुका हुआ है, जिसे शीघ्र ही चालू कराया जायेगा. फोर लेन में टैक्सी चालकों व टेंपो चालकों को दिक्कत है, इस पर कुछ काम करना होगा.

आरओबी का एक रास्ता स्टेशन तरफ मुड़ेगा : बैंकमोड़ से बेकारबांध तक बनने वाले आरओबी का एक रास्ता स्टेशन तरफ भी मुड़ेगा, जो प्लेटफॉर्म संख्या आठ तक आयेगा. यह प्रस्ताव राज्य सरकार के पास भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें