ऑपरेटर डोजर से परियोजना फेस में रास्ता बना रहा था. इसी क्रम में डोजर का ब्रेक फेल हो गया घटना घट गयी. सूचना मिलने पर कतरास क्षेत्र के एजीएम डीके दत्ता, वेस्ट मुदीडीह के पीओ केआर सत्यार्थी, क्षेत्रीय चिकित्सा अधीक्षक डॉ उमा शंकर सिंह, मैनेजर संजय चौधरी के अलावा पूर्व विधायक जलेश्वर महतो, भाजपा नेता जीतेश रजवार, मुन्ना सिद्दीकी, राकेश त्रिगुनाई, सूर्यदेव मिश्रा, नीलेश सिंह, हरेंद्र सिंह, विजय यादव, रविता देवी व अन्य पहुंचे. नेताओं ने तत्काल नियोजन की मांग की. इस संबंध में एजीएम डीके दत्ता ने बताया कि घटना काफी दुखद है.
डोजर में ब्रेक फेल हो जाने से घटना घटी. कंपनी ने तत्काल मृतक के पुत्र को नियोजन दे दिया है. दुर्घटना का लाभ व अन्य पावना के तहत सात लाख 4 हजार रुपये दिये जायेंगे. मृतक पासीटांड़ कॉलोनी में रहता था. वह मूल रूप से जपला पलामू का रहने वाला था.