23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेएनयू प्रकरण के विरोध में अभाविप का प्रदर्शन

धनबाद. जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी दिल्ली में घटित घटना के विरोध में अखिल भारती विद्यार्थी परिषद ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन व सड़क जाम किया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संगठन समर्थक छात्र-छात्राएं शामिल थे. रणधीर वर्मा चौक पर कार्यकर्ताओं ने घंटों सड़क जाम कर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. इससे घंटों यातायात प्रभावित हुई. कोर्ट की […]

धनबाद. जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी दिल्ली में घटित घटना के विरोध में अखिल भारती विद्यार्थी परिषद ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन व सड़क जाम किया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संगठन समर्थक छात्र-छात्राएं शामिल थे. रणधीर वर्मा चौक पर कार्यकर्ताओं ने घंटों सड़क जाम कर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया.

इससे घंटों यातायात प्रभावित हुई. कोर्ट की ओर जा रहे डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह के वाहन तक को प्रदर्शनकारी छात्रों ने नहीं छोड़ा. शुरुआत सुबह गोल्फ ग्राउंड से रैली के साथ हुई. रैली में अफजल गुरु का शहादत दिवस मनाने वालों को राष्ट्रद्रोही बताते हुए वामपंथियों के खिलाफ नारे लगाये गये. वक्ताओं ने कहा कि जेएनयू की घटना से पूरा राष्ट्र शर्मसार हुआ है. वामपंथियों के असली चेहरे को बेनकाब हो गये हैं. कार्यक्रम के अंत में उपायुक्त के राष्ट्रपति के नाम चार सूत्री स्मार पत्र सौंपा गया. प्रदर्शन में सोनू मिश्रा, कुंदन कुमार, रोहित महतो, मधुसूदन यादव, राहुल कुमार, सुमित प्रमाणिक, अभिषेक सिन्हा आदि शामिल थे.

क्या हैं मांगें : छात्र संगठन एआइएसए तथा एसएफआइ पर अविलंब प्रतिबंध लगाया जाये, जेएनयू जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में देशद्रोह का मुकदमा पर पीएचडी करने वाले शिक्षकों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर उन्हें फांसी दी जाय, इस प्रकार के कार्यशैली में देश भर के विवि व महाविद्यालय में शामिल लोगों को चिह्नित अविलंब उनकी नागरिकता समाप्त की जाये तथा जेएनयू में राष्ट्रविरोधी गतिविधि की जांच कर विवि संचालन की पूर्ण जिम्मेदारी भारतीय सेना को सौंपी जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें