17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निगम रखे जगह जगह डस्टबीन

धनबाद : शहर में कहीं डस्टबीन नहीं है. घर के कचरों का क्या किया जाये, यह बड़ी समस्या है. इसलिए अगर निगम जगह-जगह डस्टबीन रख दे और नियमित रूप से कचरा उठाने लगे तो आधी समस्या ऐसे ही खत्म हो जायेगी. सबसे गंदा शहर का तमगा हटाने के लिए जनता के साथ-साथ निगम को भी […]

धनबाद : शहर में कहीं डस्टबीन नहीं है. घर के कचरों का क्या किया जाये, यह बड़ी समस्या है. इसलिए अगर निगम जगह-जगह डस्टबीन रख दे और नियमित रूप से कचरा उठाने लगे तो आधी समस्या ऐसे ही खत्म हो जायेगी. सबसे गंदा शहर का तमगा हटाने के लिए जनता के साथ-साथ निगम को भी आगे आना होगा.

स्थान : हीरापुर का प्रेस्टीज अपार्टमेंट समय : दिन के एक बजे
पूर्व पार्षद बबीता अग्रवाल का फ्लैट
किचन में काम कर रही हैं. किचन के सारे वेस्ट व गंदगी के लिए एक छोटा डस्टबीन है. उसमें कचरे को रख रही है. कहती हैं घर से हर दिन लगभग एक किलो वेस्ट निकलता है. अपार्टमेंट को तो हम साफ रखते हैं, लेकिन बाहर की सफाई तो आखिरकर निगम को ही करना है. इसके बाद डस्टबीन को अपार्टमेंट के नीचे बने एक बड़े डस्टबीन में डाल आती हैं. यहां से सर्वेंट बाहर सड़क किनारे कचरा हर रोज सुबह में डाल देता है. सड़क के पास डस्टबीन नहीं है. कचरा सड़क पर पसर जाता है.
पुष्पा कटेसरिया का घर
घर में कामकाज निबटा रही है. कचरे को अपार्टमेंट के नीचे रखे गये एक डस्टबीन में डाल रही हैं. कहती हैं यहां तक तो हमने काम कर लिया, आगे सड़क पर डस्टबीन रखा जाये या हर दिन घर से कचरा क्लेक्ट किया जाये तभी शहर की सूरत बदल सकती है.
सरोज अग्रवाल का घर
घर के कचरों को नीचे अपार्टमेंट के पास डस्टबीन में फेंकने आयी हैं. घर से हर दिन आधा से एक किलो कचरा निकलता है, जिसे प्राय: सर्वेंट दूसरी जगह डाल आता है. कोई विकल्प नहीं है. कचरा कहां रखा जायें, लोग जागरूक तो हैं, लेकिन मजबूर हैं. हीरापुर में एक भी डस्टबीन नहीं है.
क्या करे ननि
घर-घर कचरा क्लेक्ट करने की व्यवस्था हो.
प्रत्येक वार्ड के मुहल्ले के में अलग-अलग कमेटी बनायी जाये, जो यह काम देखें.
प्रत्येक अपार्टमेंट के बाहर दो तरह के डस्टबीन हों, एक अंदर के लिए, एक बाहर के लिए.
हर दो दिनों पर डस्टबीन से निगम कचरा ले जाये.
गंदगी व साफ-सफाई को लेकर एक फोन नंबर जारी किया जाये.
छह वर्षों में 800 से अधिक रिपोर्टें प्रकाशित हुईं, 78 स्वच्छता अभियान चलाये गये
वर्ष 2010 में धनबाद नगर निगम का गठन होने के बाद से प्रभात खबर लगातार धनबाद को स्वच्छ बनाने की मुहिम में जुटा रहा है. बीते छह वर्षों के दौरान धनबाद शहर समेत जिले के विभिन्न इलाकों में गंदगी व कचरे की सफाई को लेकर न सिर्फ प्रभात खबर ने लगातार प्रमुखता के साथ खबरें प्रकाशित की, बल्कि समय-समय पर प्रभात खबर की ओर से धनबाद जिले के विभिन्न इलाकों में स्वच्छता अभियान भी चलाये गये.
छह वर्षों के दौरान प्रभात खबर में जहां गंदगी व कचरे की सफाई को लेकर 800 से अधिक रिपोर्टें प्रकाशित हुई, वहीं धनबाद जिले के विभिन्न इलाकों में कुल 78 स्वच्छता अभियान चलाये गये. इनमें सबसे बड़ा अभियान अक्तूबर, 2014 में झरिया नगर में चला. अभियान के तहत करीब 28 दिनों तक झरिया नगर के एक-एक मोहल्ले में साफ-सफाई करायी गयी. प्रभात खबर के झरिया संवाददाता उमेश सिंह के नेतृत्व में पत्रकारों ने सड़क पर उतर कर सफाई शुरू की.
इसके बाद प्रभात खबर की मुहिम से व्यवसायी, विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, राजनीतिक दलों के नेता व प्रबुद्ध लोग जुड़े. तत्कालीन पार्षद कृष्णा अग्रवाल, कांग्रेसी नेता पंडित नवल किशोर शर्मा (अब स्वर्गीय), अनूप साव, आरपी गुप्ता, मणिशंकर केसरी, प्रवीण कुमार समेत कई लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. कई स्कूलों में स्वच्छता पर सेमिनार आयोजित कर बच्चों को जागरूक किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें