21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक छत के नीचे बेहतरीन उत्पादों का अनूठा संग्रह

धनबाद : जिला परिषद् मैदान में चल रहे कंज्यूमर फेस्ट के पांचवें दिन मंगलवार को काफी भीड़ हुई. लोगों ने अपनी मनपसंद सामग्री की खरीदारी की और सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुत्फ उठाया. हेल्थ मेड मल्टी जिम मशीन आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. कंज्यूमर फेस्ट में आनेवाले लोग अपने मोटापा कम करने व थकान मिटाने […]

धनबाद : जिला परिषद् मैदान में चल रहे कंज्यूमर फेस्ट के पांचवें दिन मंगलवार को काफी भीड़ हुई. लोगों ने अपनी मनपसंद सामग्री की खरीदारी की और सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुत्फ उठाया. हेल्थ मेड मल्टी जिम मशीन आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. कंज्यूमर फेस्ट में आनेवाले लोग अपने मोटापा कम करने व थकान मिटाने के लिए मशीन का डेमो जरूर लेते हैं. कीमत थोड़ी अधिक है. फेस्ट के अवसर पर कंपनी ने 10 प्रतिशत की विशेष छूट रखा है.

मेले में इंट्री नि:शुल्क है. सुबह दस बजे से ग्राहकों का आना शुरू हो जाता है और रात नौ बजे तक आने का सिलसिला जारी रहता है. दस दिनों तक चलनेवाले कंज्यूमर फेस्ट के टाइटल स्पांसर सूर्या रियलकॉन व सुधा मोटर्स प्रा लि(रांची) द्वारा संचालित है. को-स्पांसर 99 बिल्डर्स, बैंकिंग पार्टनर एसबीआइ व इवेंट पार्टनर ओरियंटल इवेंट हैं.

सांस्कृतिक कार्यक्रम : कंज्यूमर फेस्ट में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पिस्तो देवी विद्या भवन पुराना बाजार के छात्र-छात्राओं ने नृत्य-संगीत से समां बांधा. ‘तेरा ध्यान किधर है तेरा हीरो इधर है…,’ ‘धीरे-धीरे से मेरी जिंदगी में आना…’, ‘डीजे वाले बाबू मेरा गाना बजा दे…’ आदि गीतों पर बच्चों ने ऐसा नृत्य पेश किया गया कि दर्शक देर रात तक अपनी-अपनी कुरसी पर चिपके रहे. रीमिक्स गीतों पर भी बच्चों ने खूब जलवा दिखाया. कार्यक्रम का संचालन विक्रांत उपाध्याय ने किया. कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रभात खबर के धनबाद ब्रांड हेड सबिता कुमारी व पिस्तो देवी विद्या भवन कमेटी की संयुक्त सचिव वीणा रिटोलिया सक्रिय रहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें