जनरल फिजिशियन को 15 सौ व स्पेशलिस्ट डॉक्टर को मिलेेगा दो हजार प्रति दिन
Advertisement
डेली वेजेज पर लेंगे डॉक्टरों की सेवा
जनरल फिजिशियन को 15 सौ व स्पेशलिस्ट डॉक्टर को मिलेेगा दो हजार प्रति दिन धनबाद : बीसीसीएल के केंद्रीय अस्पताल सहित क्षेत्रीय अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए कंपनी से सेवानिवृत्त डॉक्टरों से अब प्राइवेट में सेवा ली जायेगी. इसके लिए जरूरत के हिसाब से डॉक्टरों को कॉल पर बुलाया जायेगा. […]
धनबाद : बीसीसीएल के केंद्रीय अस्पताल सहित क्षेत्रीय अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए कंपनी से सेवानिवृत्त डॉक्टरों से अब प्राइवेट में सेवा ली जायेगी.
इसके लिए जरूरत के हिसाब से डॉक्टरों को कॉल पर बुलाया जायेगा. बीसीसीएल सीएमडी (अतिरिक्त प्रभार) एन कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को कोयला भवन में हुए फंक्शनल डायरेक्टर (एफडी) की बैठक में इस पर अंतिम मुहर लगा दी गयी. इसके लिए डॉक्टरों को डेली वेजेज (दैनिक वेतनभोगी) के हिसाब से राशि का भुगतान किया जायेगा.
जनरल फिजिशियन को 15 सौ व विशेषज्ञ डॉक्टर को दो हजार रुपये प्रति दिन के हिसाब से भुगतान किया जायेगा. एफडी की बैठक में सीएमडी एन कुमार, डीटी (अोपी) डीसी झा, डीटी (पीपी) अशोक सरकार, डीपी विनय कुमार पंडा व डीएफ केएस राजशेखर आदि उपस्थित थे.
800 रुपये प्रतिदिन पर बहाल होंगे पारा मेडिकल स्टॉफ : बीसीसीएल में जब तक स्थायी तौर पर पारा मेडिकल स्टॉफ की बहाली की प्रक्रिया पूरी नहीं होती, तब तक कंपनी में पारा मेडिकल स्टॉफ की कमी को दूर करने के लिए डेली वेजेज (दैनिक वेतन) पर पारा मेडिकल स्टॉफ बहाल किये जायेंगे. केंद्रीय अस्पताल व क्षेत्रीय अस्पताल में जरूरत के हिसाब से पारा मेडिकल स्टॉफ को बहाल किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement