Advertisement
लापरवाही: बंद खदान व गांवों की ओर बढ़ रही है भूमिगत आग, करोड़ों का कोयला राख, कहीं दूसरी झरिया न बन जाये महुदा
महुदा : समय रहते ठोस पहल नहीं की गयी तो पूरा महुदा इलाका भूमिगत आग की चपेट में आ सकता है. इसे दूसरी झरिया बनने में देर नहीं लगेगी. बीसीसीएल की खदानों के बंद होने से वीरान पड़े इलाके को यह आग धीरे-धीरे अपने आगोश में ले रही है. महुदा पावर हाउस से एक किलोमीटर […]
महुदा : समय रहते ठोस पहल नहीं की गयी तो पूरा महुदा इलाका भूमिगत आग की चपेट में आ सकता है. इसे दूसरी झरिया बनने में देर नहीं लगेगी. बीसीसीएल की खदानों के बंद होने से वीरान पड़े इलाके को यह आग धीरे-धीरे अपने आगोश में ले रही है. महुदा पावर हाउस से एक किलोमीटर दूर दामोदर नदी के किनारे लतगढ़वा घाट के समीप तीन माह पहले बंद पोखरिया खदान में अचानक आग लग गयी थी.
स्थानीय लोगों ने कोलियरी प्रबंधन को सूचना दी तो अधिकारियों ने क्षेत्रीय प्रबंधन को जानकारी देकर अपने कर्तव्य की खानापूर्ति कर ली. लगभग एक माह बाद आग बुझाने के लिए उक्त स्थल से 150 फीट की दूरी पर स्थित बीसीसीएल के इंटकवेल से एक इंच की पाइप के जरिये पानी डालकर आग बुझाने की रस्म पूरी की गयी. बीसीसीएल तथा डीजीएमएस के कई अधिकारी भी वहां गये और स्थिति देखकर लौट गये. बंद खदान रहने के कारण इसपर किसी ने ध्यान नहीं दिया. नतीजा यह हुआ कि आग अंदर ही अंदर सुलगती रही. तीन माह में आग पूरी पोखरिया(खदान) में फैल गयी. प्रभात खबर का प्रतिनिधि जब वहां पहुंचा तो देखा कि आग का रूप विकराल होता जा रहा है. अब स्थिति यह है कि प्रबंधन ने कोई पहल नहीं की तो पांच साल में पूरे महुदा क्षेत्र को यह आग अपनी चपेट में ले लेगी. तीन महीने में यहां करोड़ों रुपये का कोयला जलकर राख हो गया है, जबकि इस क्षेत्र का कोयला वाशरी वन ग्रेड का है.
अंदर ही अंदर फैल रही आग
आग महुदा बस्ती की ओर अंदर ही अंदर बढ़ रही है. वर्तमान में वहां पर स्थित इंटकवेल भी खतरे में पड़ गया है. प्रबंधन की ओर से खानापूर्ति के लिए दो इंच की पाइप से पानी गिराया जा रहा है. वहीं दो जगह पर ट्रेंच कटिंग की गयी है.
दहशत में हैं इलाके के लोग
आग की भयावहता को देखकर इलाके के लोग दहशत और चिंता में हैं. उनका कहना है कि इस भूमिगत आग ने तीन माह में यह रूप अख्तियार कर लिया है तो आगे क्या स्थिति होगी इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement