धनबाद: दुर्गापुर की स्कूली छात्रा के साथ उसकी दीदी के देवर (जीजा के फुफेरे भाई) ने शादी का प्रलोभन देकर धनबाद स्टेशन के समीप अपने दोस्त के घर में दुष्कर्म किया. इस संबंध में दुर्गापुर न्यू टाउन थाना में केस दर्ज किया गया है. मैथन बीएसके कॉलेज के छात्र रणजीत सोरेन को नामजद किया गया है. कोर्ट के आदेश पर दुर्गापुर न्यू टाउनशिप थाना में दर्ज केस धनबाद थाना में ट्रांसफर कर दिया गया है. तर्क दिया गया है कि घटनास्थल धनबाद है.
क्या है मामला : न्यू टाउनशिप पीएस दुर्गापुर (वर्दमान) निवासी 17 वर्षीया छात्रा एक साल से अपने जीजा के फुफेरे भाई रणजीत सोरेन के संपर्क में थी. रणजीत बीएसके कॉलेज मैथन का छात्र है. उसने लड़की से प्रेम व शादी करने की इच्छा जाहिर की. छात्रा द्वारा इनकार करने पर वह आत्महत्या करने की धमकी देने लगा. रणजीत ने छात्रा के अभिभावक से शादी का प्रस्ताव रखा. अपने अभिभावक से मिलवाने की बात कही. लड़की देखने उसके घर भी गया. लड़की को भी अपने घर बुलाया लेकिन वह नहीं जा सकी. लड़की ने अपनी परीक्षा की बात कह लड़के के घर जाने से इनकार कर दिया तो रणजीत ने फिर आत्महत्या करने की धमकी दी. लड़की को झुकना पड़ा. छात्रा दो दिसंबर को अपने सहेली के घर गयी.
वहां रणजीत भी पहुंचा. छात्रा पर अपने घर चलने का दबाव देने लगा. कहा कि चलो मां-पिताजी से मिलवा देंगे. छात्रा ने स्कूल से छुट्टी होने के बाद तीन दिसंबर को दुर्गापुर स्टेशन आने व रणजीत के घर चलने की बात कही. रणजीत तीन दिसंबर को छात्रा को लेकर ट्रेन से धनबाद पहुंचा. रणजीत छात्रा को धनबाद स्टेशन के समीप अपने एक दोस्त के घर ले गया.
घर में कोई महिला व पुरुष अभिभावक नहीं थे. पूछने पर रणजीत ने कहा कि उसके माता-पिता आ रहे हैं. छात्रा गुस्से में रणजीत को बोली को झांसा देकर ले आये हो. रणजीत ने छात्रा को एक कमरे में ले जाकर बंद कर दिया और दुष्कर्म किया. छात्रा के मोबाइल की बैटरी निकाल फेंक दी. चार अक्तूबर की सुबह ट्रेन में बैठा कर अकेले दुर्गापुर भेज दिया. छात्रा गर्भवती न हो इसलिए उसे दवा भी खिला दी. छात्रा ने घर पहुंच कर अपने माता-पिता को मामले की जानकारी दी. थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. दुर्गापुर न्यू टाउनशिप थाना की पुलिस ने केस दर्ज कर कोर्ट में आवेदन दिया कि घटनास्थल झारखंड के धनबाद थाना क्षेत्र में पड़ता है.
केस वहीं ट्रांसफर कर दिया जाया. कोर्ट ने मामले को धनबाद थाना में ट्रांसफर कर दिया है. केस ट्रांसफर होने की सूचना डीजीपी व एसपी को भी ई मेल से दे दी गयी है.