धनबाद: जिला परिषद सदस्य एवं आजसू बाघमारा विधानसभा क्षेत्र की प्रभारी सुमेधा राज लक्ष्मी को आजसू पार्टी ने शो-कॉज किया है. उन पर संगठन विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगा है. सोमवार को जिलाध्यक्ष सह सिंदरी विधानसभा क्षेत्र प्रभारी मंटू महतो ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि केंद्रीय कमेटी के निर्देशानुसार श्रीमती राजलक्ष्मी के विरुद्ध यह कदम उठाया गया है. जारी शो-कॉज में कहा गया है कि आये-दिन उनके बारे में दूसरे दल में जाने संबंधी खबरें समाचार पत्रों में छप रही हैं. उनके द्वारा इन खबरों का खंडन नहीं किया गया है. केंद्रीय नेतृत्व ने इसे गंभीरता से लिया है. पांच दिनों में शो-कॉज का लिखित जवाब मांगा गया है.
जवाब नहीं देने पर उन्हें पार्टी से निष्कासित करने की बात कही गयी है. सनद हो कि जिला परिषद चुनाव में जीत के बाद श्रीमती राजलक्ष्मी पूरे ताम-झाम के साथ आजसू में शामिल हुई थीं. पार्टी उन्हें बाघमारा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ाने की तैयारी में है.
आजसू नेताओं ने लगाया मंडल अध्यक्ष पर आरोप : कतरास. आजसू के कई नेताओं ने कतरास मंडल अध्यक्ष पर सुदेश महतो की कतरास में हुई सभा को विफल कराने का आरोप लगाया है. नेताओं ने मंडल अध्यक्ष को पार्टी से निष्कासित करने की मांग की है. विरोध करने वालों में विक्की सिन्हा, शहाबुद्दीन अंसारी, सुभाष, जहीर खान, ईश्वर चंद्र, सलमान खान, मुस्तकीम, आजाद, मुकेश गुप्ता, मो. आजाद, मो. आमिर, सुनील वर्मा, मुन्ना, गणोश, तौसिफ अंसारी, गुड्ड अंसारी शामिल हैं.