18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिविर लगाकर मेयर ने दिये पानी कनेक्शन

धनबाद : मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने रविवार को भूदा में जलापूर्ति की पहल की. डोर टू डोर जाकर पानी कनेक्शन के लिए लोगों को प्रेरित किया. मेयर श्री अग्रवाल ने कहा कि भूदा में पाइप लाइन पहुंची हुई है. लेकिन जागरूकता की कमी के कारण यहां पानी कनेक्शन नहीं हो रहा था. कुछ लोगों से […]

धनबाद : मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने रविवार को भूदा में जलापूर्ति की पहल की. डोर टू डोर जाकर पानी कनेक्शन के लिए लोगों को प्रेरित किया. मेयर श्री अग्रवाल ने कहा कि भूदा में पाइप लाइन पहुंची हुई है. लेकिन जागरूकता की कमी के कारण यहां पानी कनेक्शन नहीं हो रहा था. कुछ लोगों से पूछा गया कि आखिर पानी कनेक्शन क्यों नहीं ले रहे हो. उनका जवाब था कि पैसा कहां से लायेंगे. जब उन्हें बताया गया कि बीपीएल परिवार को नि:शुल्क पानी कनेक्शन दिया जाता है.

माह में मात्र 130 रुपया ही पानी शुल्क लगेगा. इसके बाद लोग खुद पानी कनेक्शन के लिए आगे बढ़े. ऑन द स्पॉट 40 लोगों ने पानी कनेक्शन के लिए आवेदन दिया. यहां एक सप्ताह तक कैंप लगा कर लोगों को पानी कनेक्शन दिया जायेगा. इसके पूर्व मेयर कुष्ट अस्पताल पहुंचे और मरीजों में कंबल बांटा. मौके पर मेयर सलाहकार रुपेश कुमार सिन्हा, पार्षद प्रतिनिधि उपेंद्र गुप्ता आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें