Advertisement
जीआरपी थाने में शुरू हुई ऑनलाइन एफआइआर
धनबाद: राज्य में सबसे पहले धनबाद रेल पुलिस (जीआरपी) में ऑन लाइन प्राथमिकी शुरू कर दी गयी है. अभी धनबाद जीआरपी क्षेत्र के छह थानों में यह सुविधा लागू की गयी है, लेकिन माह के अंत तक सभी थाना में प्राथमिकी ऑन लाइन कर दी जायेगी. एसआरपी एवी मिंज इस दिशा में तेज गति से […]
धनबाद: राज्य में सबसे पहले धनबाद रेल पुलिस (जीआरपी) में ऑन लाइन प्राथमिकी शुरू कर दी गयी है. अभी धनबाद जीआरपी क्षेत्र के छह थानों में यह सुविधा लागू की गयी है, लेकिन माह के अंत तक सभी थाना में प्राथमिकी ऑन लाइन कर दी जायेगी. एसआरपी एवी मिंज इस दिशा में तेज गति से काम कर रहे है.
22 में छह थाना में शुरू : धनबाद जीआरपी के अधीन झारखंड का एक तिहाई क्षेत्र आता है. इसमें 22 थाने है. अभी धनबाद, जसीडीह, बरकाकाना, डालटेनगंज, साहेबगंज व कतरास थाना में एक जनवरी से ऑन लाइन प्राथमिकी शुरू हो गयी है. बाकी अन्य थानों में जनवरी माह के अंत तक यह सुविधा शुरू कर दी जायेगी.
पुराना डाटा भी हो रहा है ऑन लाइन : धनबाद जीआरपी में झारखंड निर्माण के बाद से होने वाले सभी मैनुअल एफआइआर को ऑन लाइन करने की प्रक्रिया भी चालू कर दी गयी है. बोकारो में इसका सेंटर बनाया गया है, जहां पर धनबाद जीआरपी के सभी मैनुअल प्राथमिकी ले जायी जा रही है और वहां पर इसे भी ऑन लाइन करने की प्रक्रिया चल रही है.
एक क्लिक में जानकारी
रेल डीएसपी विनोद कुमार महतो ने बताया कि मुख्यालय से लेकर एसआरपी तक एक क्लिक में किसी भी केस का डिटेल जान पायेंगे. वहीं इसमें पूरी अनुसंधान की जानकारी भी रहेगी. चार्जशीट तक अपटेड किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement