धनबाद: शराबी कांस्टेबल प्रकाश कुमार दास (1591) की हीरापुर स्थित कृषि बाजार हाट में गुरुवार की जम कर पिटाई की गयी. शुलभ शौचालय के ऑफिस में बंद कर दिया गया था.
धनबाद थाना के गश्ती दल प्रकाश को धनबाद थाना ले गयी फिर उसे पुलिस लाइन पहुंचा दिया गया. प्रकाश तीन -चार दिनों से शुलभ शौचालय जाकर धमकी देकर पैसे ले रहा था. जेल भेजने की धमकी दे रहा था. पैसे लेकर वह वहीं शराब लाकर पीता था. गुरुवार को पैसे की मांग की तो शौचालय के स्टाफ ने इनकार कर दिया.
वह गाली-गलौज कर मारपीट करने लगा. शोर सुन कर आसपास के लोग जुटे व उसे पकड़ कर लिया. वह धमकी देते हुए गाली-गलौज करने लगा. लोगों ने उसकी धुनाई कर दी.धनबाद थानेदार को मामले की सूचना फोन पर दी गयी. फिर पुलिस उसे ले गयी. मूलत: तोपचांची के रहने वाले प्रकाश ने लोयाबाद थाना से अपने साथी का एटीएम चोरी कर पैसे निकाल लिया था. उसे पकड़ा गया तो पुलिस मेंस एसोसिएशन के हस्तक्षेप पर उसने पैसा लौटाया. पुलिस लाइन में प्रकाश ने अपने साथी का मोबाइल चोरी कर लिया था. आक्रोशित पुलिस वालों ने उसे खंभे में बांध कर पीटा था.