18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये साल में नया मेहमान, घर में खुशियां ही खुशियां

धनबाद: पहली जनवरी को कोयलांचल के नर्सिंग होम में कई नवजात ने जन्म लिये. पार्क क्लिनिक हीरापुर में छह बच्चों का जन्म हुआ. जन्म लेनेवाले बच्चों में पांच बेटियां और एक बेटा है. चार बच्चे सिजेरियन और दो नॉर्मल डिलीवरी से हुए. डाॅ संगीत करण ने बताया जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. भूली निवासी […]

धनबाद: पहली जनवरी को कोयलांचल के नर्सिंग होम में कई नवजात ने जन्म लिये. पार्क क्लिनिक हीरापुर में छह बच्चों का जन्म हुआ. जन्म लेनेवाले बच्चों में पांच बेटियां और एक बेटा है. चार बच्चे सिजेरियन और दो नॉर्मल डिलीवरी से हुए. डाॅ संगीत करण ने बताया जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.
भूली निवासी ब्रजेश सिंह की पत्नी प्रीति सिंह ने 31 दिसंबर की रात एक बज कर 59 मिनट में सिजेरियन से एक बच्ची को जन्म दिया.
सिंदरी के ओम प्रकाश की पत्नी अंजु कुमारी ने रात दो बज कर 51 मिनट में ऑपरेशन से बच्ची को जन्म दिया.
हीरापुर निवासी प्रमोद कुमार की पत्नी कंचन देवी ने सामान्य प्रसव से शुक्रवार पांच बज कर 25 मिनट सुबह बेटी को जन्म दिया.
हील कॉलोनी निवासी भोला हाड़ी की पत्नी हिना देवी ने सामान्य प्रसव से एक जनवरी की सुबह पांच बज कर एक मिनट पर बेटी को जन्म दिया.
गिरिडीह निवासी सुरेंद्र यादव की पत्नी संगीता देवी सुबह नौ बज कर 55 मिनट पर बेटी को जन्म दिया है. बच्चा सिजेरियन है. À पुराना बाजार निवासी राजेश भगत की पत्नी निशा भगत ने 11 बज कर चालीस मिनट पर बेटे को जन्म दिया है. बच्चा सिजेरियन है.
प्रगति श्री सेवा सदन में एक-एक बच्चे का जन्म : प्रगति नर्सिंग होम, सरायढेला में डॉ साधना की निगरानी में गोविंदपुर निवासी इंतेशामुल हक की पत्नी निशाद परवीन ने सिजेरियन से एक बेटे को जन्म दिया है. मां श्री सेवा सदन गोविंदपुर में मोहम्मद गयासुद्दीन अंसारी की पत्नी सुरैया बीबी की पत्नी ने एक बेटा को जन्म दिया. डॉ साधना ने बताया जच्चा और बच्चो दोनों स्वस्थ हैं.
पीएमसीएच में 10 बच्चों ने लिया जन्म
पीएमसीएच में वर्ष 2016 के पहले दिन 10 बच्चों ने जन्म लिया. उनमें पांच लड़कियां व पांच लड़के शामिल हैं. वर्ष के पहले बच्चे के रूप में विनोद नगर निवासी एके चौधरी की पत्नी किरण देवी ने गुरुवार की रात 12:48 बजे लड़की को जन्म दिया.जन्म नॉरमल हुआ है. जबकि दूसरे बच्चे के रूप में मटकुरिया निवासी सोना मंडल की पत्नी पूनम देवी ने 1:56 बजे लड़के को जन्म दिया. तीसरे बच्चे के रूप में टुंडी महाराजगंज निवासी गणेश भंडारी की पत्नी सुमित्रा भंडारी ने 1:56 बजे लड़की को जन्म दिया. चौथे बच्चे के रूप में निरसा के कुमारधुबी निवासी अरविंद कुमार प्रसाद की पत्नी बेबी देवी ने सुबह 6:47 बजे लड़के को जन्म दिया. पांचवें बच्चे के रूप में पुटकी गणपतडीह निवासी मनोज कुमार दास की पत्नी जयंती देवी ने सुबह 9:40 बजे लड़की को जन्म दिया. छठा बच्चे के रूप में धनसार के पथराकुली निवासी शंकर की पत्नी प्रमिला देवी ने 11:50 बजे लड़के को जन्म दिया. सातवें बच्चे के रूप में गोविंदपुर निवासी मनोज हाड़ी की पत्नी पार्वती देवी ने 1:35(दोपहर) बजे लड़के को जन्म दिया. आठवें बच्चे के रूप में राजगंज निवासी सुबोध मोदक की पत्नी पूर्णिमा देवी ने 3:29 बजे (अपराह्न) लड़के को जन्म दिया. नौवें बच्चे के रूप में निरसा के भंडारपुर निवासी निरंजन रवानी की पत्नी सविता रवानी ने 4:25 बजे लड़की को जन्म दिया. दसवें बच्चे के रूप में गिरिडीह निवासी फूलचंद हांसदा की पत्नी संगीता देवी ने 4:35 बजे लड़की को जन्म दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें