इधर, महावीर गैस एजेंसी के संचालक देवनारायण महतो ने कहा कि कंपनी की ओर से कोई दिशा-निर्देश नहीं आया है. जब तक कंपनी का कोई निर्देश नहीं आता है. उपभोक्ताओं का आधार लिंक कराया जायेगा. आॅफलाइन या आॅनलाइन आधार लिंक करा सकते हैं.
25 हजार उपभोक्ताओं का आधार लिंक नहीं
धनबाद: 25 हजार एलपीजी उपभोक्ताओं को गैस सब्सिडी का लाभ नहीं मिलेगा. 31 दिसंबर तक आधार नंबर लिंक कराने की डेड लाइन थी. बावजूद 25 हजार उपभोक्ताओं ने आधार लिंक नहीं कराया है. ऐसे उपभोक्ताओं की सब्सिडी की राशि उनके खाते में नहीं जायेगी. इधर, महावीर गैस एजेंसी के संचालक देवनारायण महतो ने कहा कि […]
धनबाद: 25 हजार एलपीजी उपभोक्ताओं को गैस सब्सिडी का लाभ नहीं मिलेगा. 31 दिसंबर तक आधार नंबर लिंक कराने की डेड लाइन थी. बावजूद 25 हजार उपभोक्ताओं ने आधार लिंक नहीं कराया है. ऐसे उपभोक्ताओं की सब्सिडी की राशि उनके खाते में नहीं जायेगी.
1.75 लाख हैं उपभाेक्ता : धनबाद में इंडेन, एचपी अाैर भारत गैस एजेंसी एलपीजी सिलिंडर की आपूर्ति करती है. धनबाद में लगभग 1.75 लाख उपभाेक्ता हैं, इनमें सबसे अधिक उपभाेक्ता इंडेन के पास हैं. धनबाद में तीनों कंपनियों के 15 एजेंसी हैं. इसके अलावा राजीव गांधी योजना के अंतर्गत निरसा, बलियापुर आदि जगहों में भी कुछ डीलर हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement