17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीजल में पानी, पेट्रोल पंप में हंगामा

धनबाद: स्टेशन रोड स्थित चोपड़ा पेट्रोल पंप में मंगलवार को पानी मिला डीजल मिला. 20 टेंपो का इंजन सीज हो गया. टेंपो चालकों ने पंप में जम कर हंगामा मचाया. पंप प्रबंधन द्वारा मुआवजा देने के आश्वासन के बाद टेंपो चालक शांत हुए. टेंपो चालकों का आरोप था कि सुबह पंप से जो डीजल टेंपो […]

धनबाद: स्टेशन रोड स्थित चोपड़ा पेट्रोल पंप में मंगलवार को पानी मिला डीजल मिला. 20 टेंपो का इंजन सीज हो गया. टेंपो चालकों ने पंप में जम कर हंगामा मचाया. पंप प्रबंधन द्वारा मुआवजा देने के आश्वासन के बाद टेंपो चालक शांत हुए. टेंपो चालकों का आरोप था कि सुबह पंप से जो डीजल टेंपो में भराया गया, उसमें पानी मिला था. आधा किलोमीटर भी टेंपो नहीं चला कि इंजन सीज हो गया. लगभग 20 टेंपो चालकों के साथ ऐसा हुआ है. चोपड़ा पेट्रोल पंप के प्रबंधन ने सभी टेंपो से पानी निकाल कर उतना तेल दिया और डीजल फिल्टर के साथ 300 रुपया मुआवजा के रुप में दिया. आश्वासन दिया गया कि अगर टेंपो में नोजल पंप में खराबी आती है तो उसे भी ठीक किया जायेगा. इसके बाद टेंपो चालक लौट गये.

टैंकर ड्राइवर व ट्रांसपोर्टर पर होगी कार्रवाई : सेल्स ऑफिसर
एचपी के सेल्स ऑफिसर राणो ने कहा कि टैंकर चालक की बदमाशी है. टैंकर से डीजल अनलोड करते समय कैमिकल लगा कर चेक किया जाता है और डेनसिटी की भी जांच की जाती है. अनलोड के लिए गाड़ी लगी. जांच चल रही थी कि इसी बीच टैंकर चालक ने डीजल का टैंक खोल दिया. इससे साफ जाहिर होता है कि टैंकर में डीजल कम था. उसमें पानी मिला कर टैंकर भरा गया था. बरसात का मौसम भी नहीं है कि टैंकर में पानी चला जाये. इसमें ड्राइवर की पूरी बदमाशी है. टैंकर चालक के साथ ट्रांसपोर्टर पर भी कार्रवाई होगी.

टैंकर चालक की बदमाशी : चोपड़ा
चोपड़ा पंप के मालिक आइपीएस चोपड़ा ने कहा कि टैंकर चालक की बदमाशी है. मंगलवार को सुबह टैंकर से 12 हजार लीटर पंप में अनलोड किया गया. टैंकर में ही पानी मिला डीजल आया था. एचपी प्रबंधन को लिखित सूचना दे दी गयी है. टैंकर चालक पर कार्रवाई के लिए लिखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें