धनबाद : राज्य के खाद्य, आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा है कि मार्केटिंग ऑफिसर (एमओ), पीडीएस डीलर नहीं सुधरे तो सीधी कार्रवाई करेंगे. एमओ, डीएसओ को सस्पेंड करने की कार्रवाई की जायेगी.शनिवार को धनबाद पहुंचे मंत्री ने सिंफर गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बार-बार निर्देश के बावजूद आपूर्ति विभाग के अधिकारी एवं डीलर नहीं सुधर रहे हैं.
जनवरी तक इंतजार करेंगे. अगर सुधार नहीं हुआ तो फरवरी में नये पीडीएस डीलरों की नियुक्ति के लिए टेंडर निकाला जायेगा. दो माह के लिए केंद्र सरकार से कह कर राशन का आवंटन रुकवा देंगे. खाद्यान्न की चोरी नहीं होने देंगे. एक-एक दाना का हिसाब देना होगा. अधिकारी नहीं चेते तो उनकी वेतन वृद्धि पर रोक लगेगी. एमओ को प्रमोशन देने के लिए जो तैयारी हो रही है, उसे रोक दिया जायेगा.