धनबाद : मेडिकल काउंसिंल ऑफ इंडिया की शर्तों को पूरा करने के लिए पीएमसीएच प्रबंधन ने मुख्यालय को पत्र लिखकर संसाधन, अतिरिक्त राशि आदि की मांग की है. पीएमसीएच में वाइ-फाई, इंटरनेट, कंप्यूटरीकृत सिस्टम सहित के लिए ट्रायल चल रहा है. लेकिन इसके लिए अलग से कोई फंड सरकार ने नहीं भेजा है.
वहीं हाॅस्टल की मरम्मत के लिए भी स्वास्थ्य विभाग के इंजीनियरिंग सेल को प्रबंधन ने पत्र लिखा है. अस्पताल में अभी सेंट्रल इमरजेंसी का काम ही केवल कंप्यूटरीकृत हो रहा है. लेकिन पैथोलॉजी सहित इंडोर की तमाम कार्य मैनुअली ही हो रहे है. जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र भी मैनुअली होने से लोगों को काफी परेशानी होती है. इसे भी कंप्यूटरीकृत करने की योजना नये वर्ष में है.