धनबाद: पुलिस कप्तान अनूप टी मैथ्यू ने मुख्यालय में पोस्टेड डीएसपी के बीच कार्यो का बंटवारा कर दिया है. डीएसपी (लॉ एंड आर्डर) अमित कुमार पुलिस कार्यालय के शाखा कार्यो से मुक्त हो गये हैं.
वह धनबाद, बैंक मोड़ व केंदुआडीह पुलिस अंचल के अलावा कोर्ट, कोर्ट हवालात व जेल की सुरक्षा-व्यवस्था की देखरेख करते रहेंगे. डीएसपी मुख्यालय (वन) राजा राम प्रसाद निरसा व चिरकुंडा पुलिस अंचल, डीएसपी मुख्यालय (टू) राज कुमार सिन्हा गोविंदपुर व टुंडी पुलिस अंचल का कार्य फिलहाल देखेंगे.
डीएसपी वन को पुलिस कार्यालय की लेखा शाखा, पेंशन शाखा व हाइकोर्ट का आवंटित कार्य, डीएसपी टू को आरटीआइ व हाइकोर्ट का आवंटित कार्य देखना है.
डीएसपी ट्रैफिक अशोक कुमार तिर्की जिले की ट्रैफिक व्यवस्था के अलावा लोकसभा, राज्यसभा व विधानसभा से संबंधित प्रश्नोत्तर मामले, विदेशी शाखा, ड्राइविंग लाइसेंस, चुनाव कोषांग, सीसीटीएनएस, अभियोजन कोषांग व हिंदी शाखा (वीओ) का कार्य भी देखेंगे. डीएसपी सीसीआर रामचंद्र राम विदेशी शाखा, डीसीबी, लापता शाखा, फिंगर प्रिंट शाखा, अपराध शाखा, सामान्य शाखा का काम निबटायेंगे.