18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर निगम. बोर्ड की बैठक में राशन कार्ड को लेकर पार्षदों ने किया हंगामा, यूजर चार्ज लेने समेत कई अहम निर्णय लिये गये

धनबाद : गर निगम बोर्ड की बैठक बुधवार को माडा बिल्डिंग (नये भ‌वन) में हुई. ट्रेड लाइसेंस शुल्क घटाने व ठोस कचरा प्रबंधन के लिए एजेंसी बहाल होने के बाद यूजर चार्ज लेने सहित कई अहम निर्णय लिये गये. 21 दिसंबर को हुई स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में लिये गये निर्णय को सर्वसम्मति से पारित […]

धनबाद : गर निगम बोर्ड की बैठक बुधवार को माडा बिल्डिंग (नये भ‌वन) में हुई. ट्रेड लाइसेंस शुल्क घटाने व ठोस कचरा प्रबंधन के लिए एजेंसी बहाल होने के बाद यूजर चार्ज लेने सहित कई अहम निर्णय लिये गये. 21 दिसंबर को हुई स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में लिये गये निर्णय को सर्वसम्मति से पारित किया गया.

रोड, नाली व नागरिक सुविधा संबंधी योजना का 80 प्रतिशत राशि पार्षद व 20 प्रतिशत राशि मेयर, डिप्टी मेयर व नगर आयुक्त के माध्यम से खर्च करने पर सहमति बनी. हालांकि यह भी निर्णय लिया गया कि अब वार्ड स्तर पर जो भी योजना आयेगी, उसे पहले वार्ड समिति से पारित कराना होगा. बैठक की अध्यक्षता मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने की.

बैठक में डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह, नगर आयुक्त विनोद शंकर सिंह, उप नगर आयुक्त केके राजहंस, कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार सिंह, पार्षद विनायक गुप्ता, महावीर पासी, मो निसार आलम, कुमार अंकेश राज, उषा सिंह, शिव कुमार यादव, नंदलाल पासवान सहित 45 पार्षद उपस्थित थे.

राशन कार्ड को लेकर पार्षदों का हंगामा : राशन कार्ड में गड़बड़ी का मामला जोर शोर से उठा. पार्षदों ने कहा कि बीपीएल परिवार की जगह अमीर लोगों का नाम उसमें डाल दिया गया है.
जिनका राशन कार्ड आया है, दस से पंद्रह किलोमीटर दूर पीडीएस दुकान से उसे टैग किया गया है. मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि राशन कार्ड से संबंधित जो भी समस्या आ रही है. शिकायत मुख्य सचिव से की जायेगी. अगले सप्ताह डीसी के साथ बैठक कर मामले का निबटारा किया जायेगा.
कोलकाता ननि की योजना देखने जायेंगे पार्षद : कोलकाता नगर निगम की विकास योजनाओं की जानकारी लेने पार्षद जायेंगे. बोर्ड ने पार्षदों को कोलकाता भेजने पर सहमति दे दी है. तिथि निर्धारित नहीं की गयी है.
ट्रेड लाइसेंस शुल्क घटने से व्यवसायियों की चांदी : ट्रेड लाइसेंस शुल्क में व्यवसायियों को राहत दी गयी है. अब सालाना टर्नओवर के आधार पर ट्रेड लाइसेंस शुल्क लगेगा. पूर्व में सभी तरह के व्यवसायियों के लिए 2500 रुपया सालाना शुल्क फिक्स्ड था. इसके कारण छोटे व्यवसायी ट्रेड लाइसेंस लेना नहीं चाहते थे.
प्रोफेशनल टैक्स लेगा निगम : नगर निगम प्रोफेशनल टैक्स लेगा. मेयर श्री अग्रवाल ने कहा कि फिलवक्त वाणिज्यकर विभाग प्रोफेशनल टैक्स वसूल कर रहा है. जबकि यह निगम का अधिकार है. सरकार को इस संबंध में लिखा जायेगा. निगम क्षेत्र के 80 तालाबों की बंदोबस्ती भी निगम ही करेगा.
एसेसमेंट के दिन से लगेगा होल्डिंग टैक्स : बोर्ड की बैठक में होल्डिंग टैक्स का मामला उठा. कई पार्षदों ने कहा कि नया मकान बना है. उसका भी 2010 से होल्डिंग टैक्स जोड़ा जा रहा है. मेयर ने कहा कि इस तरह की गड़बड़ी की शिकायत मिल रही है.
एसेसमेंट के दिन से ही होल्डिंग टैक्स लेने का प्रावधान किया जा रहा है. बातचीत चल रही है. जल्द ही इसे लागू भी किया जायेगा.
धनबाद: नगर निगम बोर्ड की बैठक बुधवार को माडा बिल्डिंग (नये भ‌वन) में हुई. ट्रेड लाइसेंस शुल्क घटाने व ठोस कचरा प्रबंधन के लिए एजेंसी बहाल होने के बाद यूजर चार्ज लेने सहित कई अहम निर्णय लिये गये.
21 दिसंबर को हुई स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में लिये गये निर्णय को सर्वसम्मति से पारित किया गया. रोड, नाली व नागरिक सुविधा संबंधी योजना का 80 प्रतिशत राशि पार्षद व 20 प्रतिशत राशि मेयर, डिप्टी मेयर व नगर आयुक्त के माध्यम से खर्च करने पर सहमति बनी. हालांकि यह भी निर्णय लिया गया कि अब वार्ड स्तर पर जो भी योजना आयेगी,
उसे पहले वार्ड समिति से पारित कराना होगा. बैठक की अध्यक्षता मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने की. बैठक में डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह, नगर आयुक्त विनोद शंकर सिंह, उप नगर आयुक्त केके राजहंस, कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार सिंह, पार्षद विनायक गुप्ता, महावीर पासी, मो निसार आलम, कुमार अंकेश राज, उषा सिंह, शिव कुमार यादव, नंदलाल पासवान सहित 45 पार्षद उपस्थित थे.
राशन कार्ड को लेकर पार्षदों का हंगामा : राशन कार्ड में गड़बड़ी का मामला जोर शोर से उठा. पार्षदों ने कहा कि बीपीएल परिवार की जगह अमीर लोगों का नाम उसमें डाल दिया गया है. जिनका राशन कार्ड आया है, दस से पंद्रह किलोमीटर दूर पीडीएस दुकान से उसे टैग किया गया है. मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि राशन कार्ड से संबंधित जो भी समस्या आ रही है. शिकायत मुख्य सचिव से की जायेगी. अगले सप्ताह डीसी के साथ बैठक कर मामले का निबटारा किया जायेगा.
कोलकाता ननि की योजना देखने जायेंगे पार्षद : कोलकाता नगर निगम की विकास योजनाओं की जानकारी लेने पार्षद जायेंगे. बोर्ड ने पार्षदों को कोलकाता भेजने पर सहमति दे दी है. तिथि निर्धारित नहीं की गयी है.
ट्रेड लाइसेंस शुल्क घटने से व्यवसायियों की चांदी : ट्रेड लाइसेंस शुल्क में व्यवसायियों को राहत दी गयी है. अब सालाना टर्नओवर के आधार पर ट्रेड लाइसेंस शुल्क लगेगा. पूर्व में सभी तरह के व्यवसायियों के लिए 2500 रुपया सालाना शुल्क फिक्स्ड था. इसके कारण छोटे व्यवसायी ट्रेड लाइसेंस लेना नहीं चाहते थे.
प्रोफेशनल टैक्स लेगा निगम : नगर निगम प्रोफेशनल टैक्स लेगा. मेयर श्री अग्रवाल ने कहा कि फिलवक्त वाणिज्यकर विभाग प्रोफेशनल टैक्स वसूल कर रहा है. जबकि यह निगम का अधिकार है. सरकार को इस संबंध में लिखा जायेगा. निगम क्षेत्र के 80 तालाबों की बंदोबस्ती भी निगम ही करेगा.
एसेसमेंट के दिन से लगेगा होल्डिंग टैक्स : बोर्ड की बैठक में होल्डिंग टैक्स का मामला उठा. कई पार्षदों ने कहा कि नया मकान बना है. उसका भी 2010 से होल्डिंग टैक्स जोड़ा जा रहा है. मेयर ने कहा कि इस तरह की गड़बड़ी की शिकायत मिल रही है. एसेसमेंट के दिन से ही होल्डिंग टैक्स लेने का प्रावधान किया जा रहा है. बातचीत चल रही है. जल्द ही इसे लागू भी किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें