18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार के घटक दलों में तालमेल नहीं : राजा पीटर

धनबाद: जदयू के प्रदेश अध्यक्ष राजा पीटर ने यहां कहा कि झारखंड में सरकार चल नहीं रही है, बल्कि घिसट रही है. दीवारें दरक गयी हैं, कभी भी भवन गिर सकता है. कहा कि इसके मंत्री से लेकर नेता तक एक ही मंच पर तीन तरह के बयान दे रहे हैं. आपस में कोई तालमेल […]

धनबाद: जदयू के प्रदेश अध्यक्ष राजा पीटर ने यहां कहा कि झारखंड में सरकार चल नहीं रही है, बल्कि घिसट रही है. दीवारें दरक गयी हैं, कभी भी भवन गिर सकता है. कहा कि इसके मंत्री से लेकर नेता तक एक ही मंच पर तीन तरह के बयान दे रहे हैं. आपस में कोई तालमेल नहीं है. श्री पीटर गिरिडीह में कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने जाने के क्रम में धनबाद सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. कहा कि उनकी पार्टी लोस व विस चुनाव में सभी सीटों पर लड़ेगी. तैयारी की जा रही है.

सूबे में सरकार नहीं बाजार : श्री पीटर ने कहा कि झारखंड में चुनाव के बाद सरकारें नहीं बनी बल्कि बारगेनिंग का बाजार बनता रहा, यही कारण है कि झारखंड में विकास नहीं हुआ. उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन के उस बयान से इत्तफाक रखते हुए कहा कि झारखंड का तभी विकास होगा, जब एक पार्टी की सरकार बनेगी. जनता जदयू को मौका दे.

नरेंद्र मोदी हौवा : प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देश में नरेंद्र मोदी का हौवा कुछ लोग खड़ा किये हुए हैं. पहले भी भाजपा ने इस तरह का हौवा खड़ा किया था, चुनाव आने दीजिए फिर देखिए क्या होता है. मौके पर जिला अध्यक्ष पिंटू कुमार सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष छोटन सिंह, धनबाद के प्रभारी भगवान सिंह, पार्वती देवी, हाजी हसीब खान, दिलीप सिंह, अरविंद राय, मुन्ना सिन्हा, प्रभाकर प्रसाद, अनिता देवी, मनोज सिन्हा,शंकर विद्यार्थी,गणोश साव, उपेंद्र कुमार, मनोज गुप्ता, पप्पू सिंह,बैजू सिन्हा, विकास सिन्हा, झप्पू सिन्हा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें